जयपुर

31 अक्टूबर से शुरू होगी विधानसभा

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के पंचम सत्र की पुन: बैठक 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी बैठक फिर से शुरू करने के आदेश दे दिए हैं। अध्यक्ष के निर्देश की अनुपालना में विधानसभा के सचिव ने इसकी अधिसूचना जारी की है।

विधानसभा की यह बैठक राज्य सरकार द्वारा अति आवश्यक शासकीय विधाई कार्य संपादित किए जाने हेतु की गई अनुशंसा पर बुलाई है। उल्लेखनीय है कि 15 वीं राजस्थान विधानसभा के पंचम सत्र की बैठक 24 अगस्त को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई थी।

जानकारी के अनुसार केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ इस बैठक में प्रस्ताव पारित हो सकते हैं। दीपावली से पूर्व हो रही इस बैठक के हंगामेदार रहने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।

Related posts

गरीब महिलाओं द्वारा बनाई राखियों (Rakhi) की मार्केटिंग (marketing) करेगा शहरी आजीविका केंद्र (urban livelihood center)

admin

राजस्थान में बोले उप राष्ट्रपति: ‘राम को नहीं मानना, संविधान निर्माताओं का अपमान’

Clearnews

सचिन पायलट की खुली बगावत से राजस्थान में गरमाई कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति

Clearnews