जयपुर

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षाः 6,7 व 8 नवंबर को बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

जयपुर। राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 6, 7 और 8 नवंबर को आयोजित होगी। इन तीन दिनों में सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस गोविंद गुप्ता ने बताया  लिखित परीक्षा के दिन अभ्यर्थी के दोनों अंगूठों का उपयोग होगा उसकी उपस्थिति एवं पहचान आदि के लिए बायोमेट्रिक/थंब इंप्रेशन का इस्तेमाल किया जाएगा। अतः अभ्यार्थियों को उनके दोनों हाथ के दोनों अंगूठे स्वच्छ रखने के लिए कहा गया है। उनसे कहा गया गया है कि वे अंगूठों पर मेहंदी, स्याही, पेंट ,रंग आदि नहीं लगाएं।

Related posts

कोविड संक्रमण (Covid infection) की रोकथाम (prevention) के लिए पांच स्तरीय रणनीति (Five Fold Strategy) की पालना के निर्देश (Instructions)

admin

2023 का चुनाव जीतने के लिए मंत्रियों को भी पायलट की जरूरत

admin

न्यूक्लियर पावर गैलरी की स्थापना के लिए एमओयू का अनुमोदन

admin