जयपुर

पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के अभ्यर्थियों को मास्क पहनना जरूरी

जयपुर।  राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का 6, 7 और 8 नवंबर को राज्य के 581 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है और अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड के साथ ही कोविड-19 संबंधी स्वघोषणा पत्र भी अनिवार्य रूप से साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं ।

17.60 लाख अभ्यर्थी

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं प्रशिक्षण गोविंद गुप्ता ने बताया कि इस परीक्षा में 17 लाख 60 हजार अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं जिन्हें परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं । परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश रोक दिया जाएगा । एडमिट कार्ड पर पुलिस विभाग की प्रति में दिए गए स्थान पर अभ्यर्थी को अपना नवीनतम 3 सेंमी * 4 सेंटीमीटर आकार का रंगीन फोटो चिपका कर लाना होगा ।

आधी आस्तीन

गुप्ता ने बताया पुरुष या महिला अभ्यर्थी आधी आस्तीन का टीशर्ट या शर्ट, सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता या ब्लाउज,  हवाई चप्पल या स्लीपर एवं बालों में साधारण रबर बैंड लगाकर ही प्रवेश कर सकते हैं।  लिखित परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थियों के दोनों हाथों के अंगूठे का उपयोग उपस्थिति एवं पहचान के लिए बायोमैट्रिक थंब इंप्रेशन आदि में किया जाएगा अतः सभी अभ्यर्थियों को अपने दोनों हाथों के अंगूठे स्वच्छ रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Related posts

दीनदयाल पार्क (Deendayal park) में 50 लाख की लागत से बनेगा राज्य स्तरीय बैडमिंटन कोर्ट (state level badminton court)

admin

क्या राजे की (Raje’s) धार्मिक यात्रा (religious travel) को मिल गई केंद्र की (Centre’s) हरी झंडी (Green Signal)?

admin

विवाह (marriage) के लिए स्त्रियों (women) की न्यूनतम उम्र (minimum age) अब 21 वर्ष होगी, केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) ने दी प्रस्ताव (proposal) को मंजूरी

admin