कारोबारजयपुर

जयपुर के व्यापार मण्डल व्यापारियों को जारी करें एडवाजरीः जिला कलेक्टर अंतर सिंह

जयपुर। जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने शहर के सभी व्यापार मंडलों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने व्यापारियों को एडवाइजरी जारी करें कि वे कोरोना गाइडलाइन पर लापरवाही नहीं बरतें और न ही ग्राहकों को लापरवाही करने दें। बुधवार को जिला कलक्ट्रेट में उन्होंने जयपुर शहर के विभिन्न व्यापार मण्डलों की बैठक लेकर बाजारों में भीड़-भाड़ अधिक होने के कारण आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए विशेष प्रयासों की जरूरत बताई।

व्यापारियों ने दिया आश्वासन

सभी व्यापार मण्डलों ने अपने सदस्य व्यापारियों को इस बारे में एडवाइजरी जारी कर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइजर एवं अन्य दिशा निर्देशों की पालना के लिए जागरूक करने का जिला कलक्टर नेहरा को आश्वासन दिया। नेहरा ने कहा कि यह समय दीपावली पर्व का है, जब बाजारों में खरीदारी, रोशनी के कारण भीड़ उमड़ रही है।

सावधानी अब भी बेहद जरूरी

बाजारों के साथ ही दुकानों में भी भीड़ नजर आ रही है। सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है जो मौसमी बीमारियों के लिए संवेदनशील रहता है। कुछ ही दिन में शादियोंं के आयोजन भी आरम्भ हो जाएंगे। ऐसे में जिस तरह मार्च से इस महामारी से मुकाबला कर इसे प्रदेश और जिले में सभी के सहयोग से नियंत्रित किया जा सका है, वही जज्बा बना रहे। इस समय की लापरवाही कोरोना के मामलों को अत्यधिक तेज गति से बढ़ा सकती है। इसलिए सभी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, नो मास्क-नो एंट्री, सेनेटाइजेशन बहुत जरूरी है। व्यापार मण्डलों के प्रतिनिधियों ने भी इसे स्वीकार करते हुए पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। जयपुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष ललित सिंह सांचोरा ने बताया कि सौ से भी अधिक व्यापार मण्डलों के उनके संगठन द्वारा समय-समय पर इस सम्बन्ध में एडवाइजरी जारी की गई है।

जारी की रही है एडवाइजरी

जिला कलक्टर एवं मुख्यमंत्री के बताए अनुसार त्योहार पर कोविड सम्बन्धी दिशा निर्देशों की पालना के लिए फिर से एडवाइजरी व्यापार मण्डलों के सभी सदस्यों को जारी की जा रही है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तर बीरबल सिंह, एराटिया के अध्यक्ष बनेचन्द जैन, राजस्थान ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश भामोदिया, फोर्टी के मुख्य सचिव गिरधारीलाल खण्डेलवाल, जयपुर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेन्द्र लूनीवाल, जयपुर किराणा एण्ड ड्राइफ्रूट्स कमेटी के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Related posts

ประโยชน์มหาศาลของการใช้แอปพลิเคชั่นมือถือสำหรับการเดิมพัน click for source

admin

राजस्थान (Rajasthan) में अब उद्योग विभाग (Department of Industries) का नाम हुआ उद्योग एवं वाणिज्य विभाग (Industries and commerce department), निर्यात और वाणिज्य गतिविधियों (export and commerce activities) को बढ़ावा मिलने की उम्मीद

admin

क्रिकेटः भारत (India) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में श्रृंखला जीतने का मौका गंवाया (missed), तीसरा मैच भारत सात विकेट (seven wickets) से हारा

admin