कारोबारताज़ा समाचार

बीएमसी को करनी होगी कंगना के बंगले को ढहाने से हुए नुकसान की भरपाईः बॉम्बे हाईकोर्ट

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई के पाली हिल्स इलाके में स्थित बंगले एक हिस्से को तोड़ने को लेकर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएससी) के आदेश को बॉम्बे हाईकोर्ट ने अवैध करार दिया है और कहा है कि तोड़फोड़ से हुए नुकसान की भरपाई बीएससी को करनी होगी।  जस्टिस एसजे कथावाला और आरआई चागला की खण्डपीठ ने कहा कि बीएमसी की कार्रवाई दुर्भावना पूर्ण थी और कंगना को हानि पहुंचाने के लिए नागरिक अधिकारों के खिलाफ की गई।

कंगना भी संयम बरते

बॉम्बे की खण्डपीठ ने यह भी कहा कि वह सरकारी संस्थाओं द्वारा नागरिक अधिकारों के विरुद्ध ताकत के इस्तेमाल को सही नहीं मानते हैं। उसने कहा  कि बीएमसी ने जो कार्रवाई की उसमें थोड़ा सा भी संदेह नहीं रह जाता है कि ये कार्रवाई अनधिकृत थी इसलिए तोड़फोड़ से हुए नुकसान की भरपाई बीएमसी को करनी होगी। कितना नुकसान हुआ इसका हिसाब लगाने के लिए मेसर्स शेतगिरी को नियुक्त किया गया है जो मार्च 2021 तक अपनी रिपोर्ट देगी। इसके अलावा पीठ ने कंगना को भी सोशल मीडिया पर संयम बरतने की सलाह दी।

Related posts

फिलहाल राजस्थान (Rajasthan) से विदा (departed) नहीं हुआ है मानसून (monsoon), 16 व 17 अक्टूबर को जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में बरसात की चेतावनी (rain warning)

admin

नगर निगम निगम जयपुर हैरिटेज में इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट गारंटी कार्ड योजना शिविर… 29 जुलाई तक 50,000 रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण पाने का सुनहरा मौका

Clearnews

The latest Totally free Connection Application is the greatest intimate social network

admin