धर्म

01 दिसंबरः दर्शन देंगे आमेर की माता शिलादेवी और जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी

जयपुर। गुलाबी नगर के दो प्रमुख मंदिर 1 दिसंबर से आम भक्तों के लिए खुलने जा रहे हैं। एक तो जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी का मंदिर पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ खुलेगा और दूसरी ओर आमेर किले में स्थित शिलादेवी का मंदिर भी आमजन के लिए खुल जाएगा।

दर्शन के समय

गोविंद देवजी मंदिर में दर्शनों के समय और व्यवस्था की जानकारी

ठिकाना गोविंददेव जी प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि दर्शन का समय सुबह 7-45 से दोपहर बारह बजे तक रखा गया है। शाम को दर्शन का समय 4 बजे से 6-30 बजे तक रखा गया है। श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि रोजाना दर्शन के ना पधारें बल्कि थोड़े-थोड़े दिनों के बाद ही दर्शन के लिए पधारें। इसी तरह सिटी पैलेस प्रशासन की ओर से बताया गया है कि आमेर में शिला माता के दर्शन के लिए समय सुबह 6:30 बजे से 12:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक रहेगा। दर्शनार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे हाथों को सेनिटाइज करने की व्यवस्था रखेंगे। मास्क जरूर लगाएंगे और सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाए रखेंगे। इसके अलावा श्रद्धालु मंदिर में फूल माला नहीं चढ़ाएंगे।

Related posts

भक्तों के बिना मंदिरों में निकली रथ यात्राएं

admin

Vishwakarma Puja 2023: कारोबार में लाभ/सफलता के लिए भगवान विश्वकर्मा जयंती के बारे मे जानें सम्पूर्ण जानकारी

Clearnews

Rajasthan: घर-घर में मनायी गयी गणगौर, जयपुर के सिटी पैलेस से निकाली गयी शाही सवारी..आज भी निकलेगी

Clearnews