जयपुर

वार्ड नम्बर 144 कृष्णा नगर विस्तार में करने गए थे उद्घाटन, जनता ने किया विरोध तो दौरा करके लौटे जयपुर नगर निगम ग्रेटर के उपमहापौर

जयपुर। क्या आपने कभी एक ही काम के तीन-तीन बार उद्घाटन देखे हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नम्बर 144 कृष्णा नगर विस्तार में। तीन चार दिन पूर्व कांग्रेस नेता और इस क्षेत्र से प्रत्याशी रही अर्चना शर्मा ने वार्ड 144 में सड़क, नाली व अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन किया था। गुरुवार को नगर निगम ग्रेटर के उप महापौर पुनीत कर्णावट भी इसी वार्ड में पहुंच गए। अब इस उद्घाटन को लेकर कांग्रेस और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस कह रही है कि चौबेजी छब्बेजी बनने गए थे और जनता ने उन्हें दुबेजी बनाकर लौटा दिया।

हुआ यूं कि क्षेत्र की जनता विकास कार्यों को लेकर भारी परेशान थी। अर्चना शर्मा ने यहां विकास कार्यों की शुरूआत कराई तो भाजपा नेताओं में खलबली मच गई। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि अर्चना शर्मा द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद विधायक सराफ के इशारे पर कर्णावट कांग्रेस पार्षद के वार्ड में दोबारा विकास कार्यों का उद्घाटन करने आए थे। कर्णावट वहां पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। ऐसे में कर्णावट यहां विकास कार्यों की शुरूआत नहीं कर पाए। इस दौरान एक-दो भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर उन्हें माला पहना दी गई और कर्णावट क्षेत्र का दौरा करके वापस आ गए।

इस मामले पर कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि सरकार बनने के बाद इस विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में विकास कार्य स्वीकृत कराए गए हैं। यहां तक कि खुद उप महापौर के वार्ड में कांग्रेस की ओर से स्वीकृत कराए कार्य हो रहे हैं। कृष्णा नगर का कार्य भी इसी दौरान स्वीकृत हुआ और काम चालू है, लेकिन भाजपा वाले झूंठी वाहवाही बटोरने के लिए आए थे और जनता ने उन्हें आईना दिखा दिया।

लंबे समय तक विधायक और मंत्री रहने के बावजूद कालीचरण सराफ जनता के काम कराने में नाकाम रहे। यही कारण रहा कि बमुश्किल वह इस बार चुनाव जीत पाए वह भी 1700 वोटों से, जबकि नौ वार्ड उनके पास थे। जनता ने निगम चुनाव में भी उनको बता दिया कि बिना काम के बार-बार वोट नहीं मिलने वाले हैं। यही कारण रहा कि इस बार भाजपा इस क्षेत्र से 26 में से 16 सीटों पर ही जीत पाई।

उधर भाजपा की ओर से कहा जा रहा है कि यह कार्य स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने स्वीकृत कराए थे और उन्होंने इन कार्यों का उद्घाटन भी कर दिया था, लेकिन आचार संहिता लगने के कारण काम शुरू नहीं हो पाए थे। कल सुबह उसका कार्य प्रारंभ कराया है और उसके बाद उप महापौर ने क्षेत्र का दौरा किया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय लोगों और कच्चीबस्ती वासियों को भड़काकर यहां हंगामा कराया गया। लोगों में भ्रम फैलाया गया कि भाजपा वाले काम रोकने आए हैं। जनता में थोड़ा भ्रम था, जिसे दूर कर दिया गया था।

Related posts

बाड़मेर-जैसलमेर में भाजपा की राह का रोड़ा बने रविंद्र सिंह भाटी, सीएम भजन लाल की सभा के बाद अब पीएम मोदी भी सभा के लिए आ रहे हैं

Clearnews

कोरोना काल (Corona time) के दौरान चालू रहा राजस्थान में खनन (mining), इससे वित्त वर्ष 2021-22 में 23 मई तक राज्य ने कमाये 535 करोड़ रुपये

admin

चाकसू (Chaksu) में ट्रक (truck) में घुसी वैन, रीट परीक्षा (REET exam) देने जा रहे 6 युवकों की मौत, 5 घायल

admin