खेल

रणजी ट्रॉफी के पूर्व खिलाड़ी विलास जोशी टी-20 मैचों के लिए राजस्थान राज्य चयन समिति के चेयरमैन बने

विलास जोशी

जयपुर।  राजस्थान क्रिकेट संघ द्बारा आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय सीनियर टी-20 प्रतियोगिता के लिए रणजी ट्रॉफी के पूर्व खिलाड़ी विलास जोशी को चयन समिति का चेयरमैन और निखिल डोरू को कोच नियुक्त किया गया है। राजस्थान क्रिकेट संघ सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत व समस्त कार्यकारिणी ने आपसी सहमति के बाद इनका चयन किया।

चयन समिति में अनिल सिन्हा, देवेंद्र पाल, शैलेंद्र गहलोत व जाकिर खान भी

शर्मा ने बताया कि राजस्थान सीनियर चयन समिति  में विलास जोशी के अलावा अनिल सिन्हा, देवेंद्र पाल, शैलेन्द्र गहलोत, ज़ाकिर खान होंगे। इसके अलावा कोच सूची में निखिल डोरू के अलावा दिशांत याग्निक, पुनीत यादव को शामिल किया गया है।  डॉ मगन सिंह फीजियो और  योगेश मोरडिया ट्रेनर होंगे।

Related posts

तपुरिया बना जगत सिंह पोलो कप चैंपियन, वी पोलो को एकतरफा मुकाबले में 5-1 से रौंदा

admin

बृजभूषण पर चार्जशीट: अगले दांव पर पहलवानों ने साधी चुप्पी

Clearnews

राजस्थान को मिली छह खेलों में राष्ट्रीय स्कूली स्पर्धाओं की मेजबानी, जोधपुर में टेनिस, बाड़मेर में बास्केटबाल, श्रीगंगानगर में होंगे जूडो, बीकानेर में वेट लिफ्टिंग एवं सॉफ्टबॉल, जयपुर में कबड्डी के टूर्नामेंट होंगे

Clearnews