कोटाताज़ा समाचार

कोटा-झालावाड़ रोड पर फ्लाईओवर स्लैब गिरने से करीब 10 मजदूर घायल

कोटा । कोटा-झालावाड़ रोड पर 9 दिसम्बर की रात निर्माणाधीन फलाईओवर का स्लैब गिर जाने से मौके पर काम कर रहे अनेक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। खबर मिलने तक 10 मजदूरों को निजी अस्पताल भिजवाया जा चुका है, जहां उनका इलाज चल रहा है।  फिलहाल घायलों की संख्या के बारे में जानकारी ली जा रही है। मौके पर दो जेसीबी मशीनें पहुंच चुकी हैं और मलबे को हटाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अंधेरा होने के कारण बचाव राहत कार्य में बाधा आ रही है।

अचानक फ्लाईओवर के नीचे जेसीबी आने से हुआ हादसा

कोटा-झालावाड़ रोड पर फ्लाईओवर का स्लैब गिरने के बाद बचाव राहत कार्य जारी।

मौके पर पहुंची पुलिस  के मुताबिक कोटा-झालावाड़ रोड पर सिटी मॉल के सामने बन रहे फ्लाईओवर स्लैब के नीचे अचानक जेसीबी आने से हुआ यह हादसा हुआ। इसके कारण फ्लाईओवर स्लैब कास्टिंग नीचे गिर गई। इसमें कई लोगों के अब भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है। कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ के आधार पर मौके पर कार्यरत मजदूरों का ब्यौरा हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित

इस हादसे की जांच के लिए आनन-फानन तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। इसमें इंजीनियरों के साथ स्मार्ट सिटी के चेयरमैन भवानी सिंह देथा को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। वे इस हादसे की कोला कलक्टर और एसपी से पल-पल की जानकारी लेते रहे।

Related posts

टिड्डी नियंत्रण के लिए किसानों को करेंगे प्रशिक्षित

admin

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के आखिरी दिन भारतीय बैडमिंटन (Badminton) खिलाड़ियों का जलवा, प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने जीता स्वर्ण, नोएडा के डीएम सुहास यथिराज (Noida DM Suhas Yathiraj) ने रजत और मनोज सरकार ने जीता कांस्य पदक

admin

ईवीएम पर अंगुली उठाना चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करना है, निष्पक्ष चुनाव के लिए इससे बेहतर अन्य कोई 2nd सिस्टम नहीं : डॉ. एस.वाई. कुरैशी, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त

admin