धर्म

बेटी के संग-संग उसकी मां ने भी एक ही दिन और स्थान पर लिये शादी के 7 फेरे !

गोरखपुर शहर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। वहां सामूहिक विवाह योजना के तहत एक ही दिन एक ही स्थान पर मां ( ऊपर की फोटो में नीली साड़ी में) और बेटी (पीली साड़ी में) दोनों ने ही सातों फेरे लिये। ये विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुए।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई शादियां

गोरखपुर जिले के पिपरौली क्षेत्र के कुरमौल निवासी बेला के पति का निधन हो गया था। और परिवार को चलाना बेहद कठिन हो गया था। ऐसे में युवा बेटी के विवाह की जिम्मेदारी भी थी। बेटी का विवाह पाली निवासी राहुल के साथ होना तय हो चुका था। जब उसे पता चला कि गोरखपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह होने हैं तो उन्होंने बेटी के होने वाली पति राहुल से बात की और वे भी इस योजना में शादी के लिए तैयार हो गए। इसके बाद परिवार वालों के तैयार होने पर उसने अपने देवर जगदीश (55 वर्ष) के साथ विवाह के लिए योजना में पंजीकरण कराया। पंजीकरण होने के बाद मां और बेटी के विवाह एक ही सामूहिक विवाह योजना में संपन्न हुए।

Related posts

अयोध्या में रामलला के दर्शन कर लौटे राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा का जयपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

Clearnews

अखाड़ों की विदाई के साथ महाकुंभ का आज अंतिम ‘पूजन’ महाशिवरात्रि पर..

Clearnews

वर्ल्ड हैरिटेज सिटी जयपुर में 1 प्राचीन मंदिर ढ़हने को तैयार

admin