जयपुर

जयपुर कलक्टर ने 18 पाक विस्थापितों को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे

जयपुर। जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में 18 पाक विस्थापितों को नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किए। नागरिकता मिलने से पाक विस्थापितों के चहरे खुशी से खिल गए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर नेहरा ने इन्हें बधाई देते हुए कहा कि आप अब भारत के स्वतंत्र नागरिक के रूप में संविधान की ओर से दिए गए सभी अधिकारों और सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे। साथ ही जागरुक एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में देश की प्रगति में अपना योगदान कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि जयपुर जिला प्रशासन लगातार पात्र लोगों को नागरिकता प्रदान करने का कार्य कर रहा है। पहले भी 50 लोगों को नागरिकता दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही सभी पात्र लोगों को नागरिकता प्रदान कर समस्त प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।

Related posts

राजस्थान भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ शुरू किया ‘हल्ला बोल आंदोलन’

admin

राजस्थान: राज्य के 88 हजार स्कूलों के विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास, बनाया गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Clearnews

और कम हो गयी जयपुर और दिल्ली की दूरी

Clearnews