क्राइम न्यूज़जयपुर

तस्करी कर लायी जा रही 2 करोड़ की अफीम जब्त और 5 गिरफ्तार

सीआईडी अपराध शाखा की टीम ने देवगढ़ थाना, जिला राजसमंद की पुलिस के साथ मिलकर एक लग्जरी कार के इंजन के पास डैशबोर्ड के बॉक्स और रेडियेटर के पास छिपाकर लायी जा रही 20 किलो अफीम बरामद की है। इस तस्करी में शामिल पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

डैशबोर्ड के बॉक्स में छिपा कर ला रहे थे अफीम

जयपुर में पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) रविप्रकाश ने बताया कि अफीम जिस कार से लायी जा रही थी, उसमें बैठे तीन लोगों को कार सहित और इस कार को एस्कोर्ट कर पाली ले जा रही एक और कार को दो अन्य लोगों सहित गिरफ्तार किया गया है। कुल मिलाकर अफीम की तस्करी में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इस कार्रवाई के दौरान जब्त की जा रही अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 2 दो करोड़ आंकी गई है।

Related posts

धनतेरस पर पीएचईडी कार्यालय में बरसा धन, लेकिन एसीबी के हत्थे चढ़ा

admin

एशियाई एथलेटिक्स 2023 :भारत के कुल सात पदक में से पांच स्वर्ण, तेजिंदरपाल व पारूल ने जीते स्वर्ण

Clearnews

आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में अपनी सभी कार्यकारिणी भंग की, नये सिरे से होगी गठित

admin