कोरोनाजयपुर

केंद्र सरकार सभी के लिए नि:शुल्क कोविड-19 वैक्सीन की स्पष्ट घोषणा करे

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार को कहा है कि केन्द्र कोविड-19 के लिए सभी नागरिकों को नि:शुल्क वैक्सीन की स्पष्ट घोषणा करे। सही समय पर जानकारी देने से आमजन के बीच वैक्सीन की कीमत और उपलब्धता के बारे में भ्रम की स्थिति दूर होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजस्थान में सभी को कोविड वैक्सीन देने के लिए पुख्ता तैयारियां करें।

गहलोत सोमवार को प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महामारी और उसके गम्भीर आर्थिक प्रभावों के कारण बड़ी आबादी वैक्सीन की कीमत चुकाने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में, केन्द्र सरकार को देश के सभी नागरिकों के लिए वैक्सीन नि:शुल्क उपलब्ध करानी चाहिए। स्वास्थ्य कार्मिकों और अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े फ्रन्टलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन के लिए प्राथमिकता देना उचित है। लेकिन अंतत: किसी भी अन्य टीकाकरण अभियान की तरह कोविड वैक्सीन भी सभी के लिए (यूनिवर्सल) और नि:शुल्क (फ्री) मिलनी चाहिए।

अधिकारी टीकाकरण पर फोकस करें

गहलोत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रदेश में टीकाकरण के लिए जमीनी स्तर तक बेहतरीन प्रबंध करने के निर्देश दिए। कोविड महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान में की गई शुरूआती तैयारी के चलते प्रदेश मॉडल राज्य बना। कोरोना प्रबंधन की तर्ज पर ही हमें वैक्सीनेशन पर फोकस कर ऐसी तैयारी करनी चाहिए कि वैक्सीन प्रबंधन में भी राजस्थान मॉडल बने।

निचले स्तर तक ‘माइक्रो-प्लानिंग’ की जाए

गहलोत ने कहा कि टीकाकरण के लिए ‘माइक्रो-प्लानिंग’ के साथ असाधारण तैयारी करनी होगी। बड़ी आबादी को टीका लगाने की प्रक्रिया कम समय में पूरी करने के लिए आवश्यक है कि टीकाकरण केन्द्रों की संख्या ज्यादा हो। इसके लिए भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप वैक्सीन के सुरक्षित भण्डारण, अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ जहां आवश्यकता हो स्कूल-कॉलेजों के भवनों को वैक्सीनेशन केन्द्र बनाने के लिए समय रहते चिन्हित किया जाए।

नववर्ष का जश्न परिवार के साथ घरों में मनाएं

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता का आह्वान किया है कि दीपावली त्यौहार की तरह ही नववर्ष का जश्न भी घरों के अन्दर रहकर अपने परिवार के साथ मनाएं, ताकि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हो सके। स्वयं की, अपने परिजनों और आमजन के जीवन की रक्षा के लिए यह जरूरी है। नववर्ष के दृष्टिगत आगामी कुछ सप्ताहों के दौरान पूरे प्रदेश में भीड़ होने, सामूहिक आयोजनों और आतिशबाजी आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा तथा सड़कों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर पुलिस की गश्त तथा कार्रवाई अधिक सख्त होगी।

Related posts

12 वर्ष पानी नहीं भरा, तो उखाड़ फेंका मड पंप

admin

राजस्थान के 31 विद्यार्थी पहुंचे दिल्ली, राजस्थान हाउस में विद्यार्थियों को ठहराने सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित

admin

बारहवीं विज्ञान विषय का परिणाम घोषित

admin