कोरोनाजयपुर

2 साल में हर वर्ग की उम्मीद पर खरी उतरी राजस्थान सरकार, कृषि और चिकित्सा मंत्री ने बताई सरकार की उपलब्धियां

जयपुर। अजमेेर जिले के प्रभारी एवं कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया और चिकित्सा व जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार 2 साल में प्रदेश के हर वर्ग की उम्मीदों पर खरी उतरी है। सरकार ने जन घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उनमें से आधे से अधिक वादे पूरे किए जा चुके है।

पूरे देश ने देखा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए शानदार प्रबंधन किया है। हमने चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन काम तो किया ही साथ ही मानवता की सेवा के लिए ना किसी को भूखा सोने दिया और ना ही किसी प्रवासी श्रमिक को पैदल चलने दिया। किसानों की कर्जा माफी सहित कई ऐसे निर्णय हैं जो राज्य सरकार ने तय समयसीमा में पूरे किए हैं। कटारिया और शर्मा सरकार के दो साल पूरे होने पर मंगलवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रीट कार्यालय भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

शर्मा ने कहा कि सरकार ने मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में दो वर्षों में कोरोना प्रबंधन सहित विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किया। सरकार ने आपदा को अवसर में बदलते हुए अपनी टेस्टिंग क्षमता और चिकित्सा व्यवस्था को जबरदस्त रूप से सुदृढ किया। आज राजस्थान में प्रतिदिन 60 हजार टेस्टिंग करने की क्षमता है। इसे शीघ्र ही एक लाख टेस्ट प्रतिदिन करने तक विस्तारित किया जाएगा। राज्य में आरटीपीसीआर तकनीक से जांच की जा रही है। लॉकडाउन एवं अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान राजस्थान में हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया गया।

राज्य में पहली बार चार दवाओं के कोम्बिनेशन से कोरोना के उपचार का मागज़् प्रशस्त किया गया। मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में स्वीकृत दवाओं के अलावा 40 हजार तक की राशि के इंजेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध करवाए गए। राजकीय चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। लिक्विड ऑक्सीजन के प्लांट भी लगाए गए। उन्होंने कहा कि अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है। इसके नए रूप में सामने आने की आशंका है। इसलिए इससे बचाव आवश्यक है। सरकार की प्राथमिकता कोरोना से होने वाली जनहानि को रोकना है।

कटारिया ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रत्येक व्यक्ति तक राशन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। एनएफएसए के तहत लोगों को लाभ दिया गया है। सड़क, पानी, बिजली और स्वास्थ्य सहित कई ऐसे जनहित कार्य निर्णय है जिन पर राज्य सरकार ने संवेदनशील होकर समयबद्ध काम किया। पेंशन एवं अन्य योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया गया। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जिला दर्शन पुस्तिका का भी विमोचन किया।

Related posts

बेणेश्वर धाम में बनेगा 132 करोड़ की लागत से हाईलेवल पुल

admin

मालपुरा (Malpura) में हिंदू परिवारों (Hindu Families) का पलायन (Exodus) , भाजपा प्रदेशाध्यक्ष (BJP State President) पूनियां ने सरकार को घेरा

admin

सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं का वंचित वर्गों को मिल रहा लाभ

admin