खेल

राजस्थान से बॉस्केटबॉल के 2 और खिलाड़ी राष्ट्रीय शिविर में चयनित

 जयपुर। राजस्थान के दिग्विजय सिंह और ऋषभ माथुर को सीनियर नेशनल बास्केटबॉल पुरुष कोचिंग शिविर में चुना गया है। राजस्थान बास्केटबॉल एसोसएिशन के सचिव देवेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि यह शिविर 25 दिसम्बर से 10 जनवरी, 2021 तक बेंगलूरु में लगाया जाएगा। इस शिविर के आधार पर, भारतीय टीम 15 से 23 फरवरी तक बहरीन के बबल्स में खेले जाने वाले फीबा एशिया कप 2021 क्वालफिायर चैंपियनशिप के लिए चुनी जाएगी। उल्लेखनीय है कि  इससे पहले राजस्थान के तीन खिलाड़ियों को इस कोचिंग शिविर के लिए चयनित किया गया था।

Related posts

राजस्थान की महिलाएं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में

admin

19 जनवरी, महाराणा प्रताप की पुण्यतिथिः ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चौथे टेस्ट मैच में 3 विकेट से भारत की जीत महाराणा को श्रद्धासुमन जैसी, आधी टीम घायल लेकिन नये खिलाड़ियों के साथ भारत ने दिखाया बाजी पलटने वाला शौर्यपूर्ण खेल

admin

एशियाई एथलेटिक्स 2023 :भारत के कुल सात पदक में से पांच स्वर्ण, तेजिंदरपाल व पारूल ने जीते स्वर्ण

Clearnews