शिक्षा

31 दिसम्बर को होगी सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा है कि  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) परीक्षा तिथियों की घोषणा 31 दिसम्बर 2020 को शाम 6 बजे की जाएंगी। इससे पूर्व वे कह चुके हैं कि बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2021 तक नहीं कराई जाएंगी लेकिन किसी भी कीमत पर परीक्षाएं रद्द नहीं होगीं। उन्होंने कहा था कि कि परीक्षाएं कब कराई जा सकती हैं, इस विषय पर जल्द ही विचार किया जाएगा और मौजूदा हालात के मद्देनजर विद्यार्थियों के हित में फैसला लिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने 31 दिसम्बर तक परीक्षा तिथियां घोषित करने की बात कही।

विद्यार्थियों की मांग कि मई 2021 में हों परीक्षाएं

निशंक ने पूर्व में यह भी कहा था कि आमतौर पर जनवरी में प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू होती हैं और लिखित परीक्षाएं फरवरी मध्य से मार्च के बीच आयोजित की जाती हैं। वर्तमान स्थिति के मद्देनजर कहा जा सकता है कि परीक्षाएं जनवरी और फरवरी में संभव नहीं हैं। उन्होंने बताया था कि परीक्षाओं को लेकर मौजूदा स्थिति को समझने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते विद्यार्थी और उनके अभिभावक  परीक्षाओं को रद्द किए जाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना है कि कोरोना के कारण विद्यार्थियों को परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला इसलिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं मई 2021 या इसके बाद ही करवाई जाएं। यह भी ध्यान दिला दें कि वर्ष 2020 में हुईं सीबीएसई की 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 18 लाख और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 12 लाख विद्यार्थी में शामिल हुए थे। इस बार भी करीब इतने ही विद्यार्थी इन बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे।

Related posts

अंग्रेजी माध्यम (English medium) में पूर्व प्राथमिक कक्षाएं (pre-primary classes) शुरू करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान (Rajasthan)

admin

Rajasthan: सहायक आचार्य के 1913 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, अभ्यर्थी 26 जून से 25 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

Clearnews

Rajasthan: शिक्षा मंत्री दिलावर ने जारी किया राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाओं का परिणाम

Clearnews