जयपुर

केसी वेणुगोपाल के जयपुर दौरे से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं जोरों पर

जयपुर। कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल के मंगलवार रात जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। जयपुर पहुंचने पर वेणुगोपाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से मिलेंगे। कहा जा रहा है कि वह गहलोत से केरल विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे, लेकिन कांग्रेस में वेणुगोपाल के जयपुर दौरे को मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों से जोड़कर देखा जा रहा है।

दिल्ली के कांग्रेसी सूत्रों से आई जानकारी के अनुसार जहां तक संभव है वेणुगोपाल राजस्थान सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा कर सकते हैं और इस दौरान नए बनाए जाने वाले मंत्रियों के नाम फाइनल कर दिए जाएंगे। मकर संक्रांति के बाद मंत्रिमंडल विस्तार देखने को मिल सकता है।

कांग्रेस आलाकमान प्रदेश कांग्रेस में चल रही गुटबाजी से काफी चिंतित हैं और नहीं चाहते हैं कि राजस्थान सरकार पर कोई संकट आए। इसलिए फूंक-फूंक कर कदम रखा जा रहा है। आलाकमान की ओर से पूर्व में प्रदेश कांग्रेस को हिदायत भी दी गई थी कि सभी को साथ लेकर चला जाए। इसके बाद प्रदेश संगठन में नियुक्तियों का काम किया गया। देखने में तो यह नियुक्तियों का काम शांति से निपट गया, लेकिन अभी भी विभिन्न गुटों में कुछ नाराजगी दिखाई दे रही है। इसी नाराजगी को देखते हुए अब मंत्रिमंडल विस्तार कर असंतुष्ट नेताओं को शांत किया जाएगा।

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि वेणुगोपाल संगठन महामंत्री होने के साथ-साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बेहद करीबी हैं। ऐसे में अब केसी वेणुगोपाल को जयपुर भेजा गया है ताकि वह सभी गुटों की सहमति के आधार पर मंत्रिमंडल विस्तार का काम भी शांति से संपन्न करा सकें। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भी कुछ गुट असंतुष्ट रह सकते हैं। ऐसे में उन्हें संगठन में शेष बची नियुक्तियों में जगह देने या फिर राजनीतिक नियुक्तियों के माध्यम से भी संतुष्ट किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही है।

Related posts

राजस्थान के सभी शिशु चिकित्सालयों में निरंतर बढ़ाए जा रहे हैं नीकू व पीकू के बैड्स

admin

राजस्थान के पूर्व राज्यपाल (Former Governor of Rajasthan) और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (former Chief Minister of Uttar Pradesh) कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का निधन (passed away), प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) सहित कई राजनेताओं ने जताया दुख

admin

राजस्थान (Rajasthan) के 7 मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) और सभी जिला चिकित्सालयों में हो रहा हेपेटाइटिस रोगियों (Hepatitis Patients) की नि:शुल्क जांच व उपचार

admin