ताज़ा समाचार

सूरत में बेकाबू डंपर ने सड़क पर सो रहे श्रमिकों को कुचला, 13 की मौके पर ही मौत, 7 घायल

गुजरात के सूरत शहर से करीब चालीस किलोमीटर दूर कीम-मांडवी रोड पर पालोद के निकट सोमवार, 18 जनवरी को  मध्यरात्रि बाद एक बेकाबू डंपर ने सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे 20 श्रमिकों को कुचल दिया। इस हादसे में 13 श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई।

डंपर बेकाबू होकर दुकानों में घुसा

सूरत में सड़क किनारे सो रहे बांसवाड़ा के श्रमिकों पर डंपर चढ़ा, मौके पर 13 की मौत

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को करीब साढ़े बारह बजे एक डंपर बेकाबू होकर सड़क पर सो रहे श्रमिकों को कुचलते हुए दो दुकानों में घुस गया। इस दुर्घटना से 13 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गये। घायलों को सूरत के स्मीमेर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा। बताया जा रहा है कि जिन श्रमिकों की मौत हुई, उनमें से अधिकतर बांसवाड़ा, कुशलगढ़ के थे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया शोक

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूरत में हुई इस दुर्घटना में मारे गये श्रमिकों के लिए शोक जताया है और घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना है।

Related posts

नागौर के मूंडवा में अम्बुजा सीमेंट के नये प्लांट का उद्घाटन (New plant of Ambuja Cement in Mundwa) : इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) बोले, प्राकृतिक संसाधनों (Natural resources) के संतुलित दोहन (Balanced exploitation) से बदल सकती है प्रदेश की तस्वीर (picture of the state)

admin

जोधपुर में वाहन की साइड को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद, पाकिस्तान विस्थापितों से मारपीट और पथराव में दो घायल

admin

भरतपुर सांसद (Bharatpur MP) रंजीता कोली पर हमला, राज्य सरकार (State Government) पर हमलावर पूर्व सीएम (Ex CM) वसुंधरा राजे बोलीं, ‘जहां सांसद सुरक्षित नहीं, वहां आम आदमी का क्या होगा..’

admin