खेलताज़ा समाचार

भारत ने पंत (89) के खेल की बदौलत जीता चौथा टेस्ट मैच, ऑस्ट्रेलिया से छीनी सीरीज

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में रोमांचक जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। इस जीत के हीरो रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत। भारत को जीत के लिए 328 रनों की चुनौती मिली थी जिसे उसने खेल के पांचवे दिन पंत के खेल की बदौलत हासिल कर लिया। भारत ने तीन विकेट से जीत हासिल की।

10 रनों के स्कोर पर नॉथन लॉयन की गेंद पर विकेटकीपर कप्तान टिम पेन से कैच ही नहीं चौथा टेस्ट मैच भी फिसल गया

उल्लेखनीय है कि भारत को पहले टेस्ट मैच में हार मिली थी। उसके बाद भारत ने दूसरा मैच जीता और तीसरा ड्रॉ रहा था। अब भारत ने चौथा और अंतिम टेस्ट मैच जीतकर शृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली।

Related posts

उड़ता तीर (flying arrows) लेने की प्राचीन भारतीय (Indian) परंपरा (tradition)

admin

भरतपुर सांसद (Bharatpur MP) रंजीता कोली पर हमला, राज्य सरकार (State Government) पर हमलावर पूर्व सीएम (Ex CM) वसुंधरा राजे बोलीं, ‘जहां सांसद सुरक्षित नहीं, वहां आम आदमी का क्या होगा..’

admin

आरसीए ने महाराणा प्रताप व वशिष्ठ अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किए

admin