कारोबार

आरसीए अध्यक्ष वैभव ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से आरसीए फंड्स रिलीज करने का आग्रह किया

अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से मुलाकात कर आरसीए से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार शुक्रवार, 29 जनवरी को राजस्थान -तमिलनाडु टीमों के मध्य खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के दौरान आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह से मुलाकात कर राजस्थान क्रिकेट संघ से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

इसमें मुख्य रूप से जयपुर के नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण , जोधपुर के बरकतउल्लाह खान स्टेडियम के विकास , बीसीसीआई द्बारा पिछले वर्षों की बकाया राशि को अतिशीघ्र आरसीए को रिलीज करने पर चर्चा की। महेंद्र शर्मा ने बताया की मैच समाप्ति के बाद आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा के ग्राउंड , पिच , साउथ पेवेलियन,  नार्थ ब्लॉक, मीडिया व ब्रॉडकास्ट एरिया, वीआईपी व दर्शकदीर्घाओं सहित विभिन्न ब्लॉक का अवलोकन किया व जानकारी ली।

मैच के दौरान आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत , सचिव महेंद्र शर्मा , कोषाध्यक्ष कृष्ण निमावत , संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर, आरसीए से विमल शर्मा , सुशिल शर्मा , रतन सिह , शक्ति सिह , धर्मवीर सिह , आरसीए सलाहकार जी एस संधू , राजीव खन्ना , आरसीए मिडिया प्रभारी मनीष शर्मा, आरसीए चयनकर्ता विलास जोशी, जाकिर , देवेंद्र पाल सिह , शैलेन्द्र सिह गहलोत मौजूद थे

Related posts

60+ Ports Playing The real deal free zeus casino game Money On line No deposit Added bonus

admin

Quand Si vous Ramasser le Tab ?

admin

seven Extremely important Signs Which you’re Dating an inappropriate Kid and exactly why You will want to Let go

admin