जयपुरताज़ा समाचार

2 बार थर्रायी धरती, पहली बार सुबह बीकानेर में, दूसरी बार उत्तर भारत के कई राज्यों 6 के रिक्टर स्केल पर झटके महसूस किये गये

शुक्रवार, 12 फरवरी को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये। सुबह करीब आठ बजे राजस्थान के राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किये गये और फिर रात करीब साढ़े दस बजे देश की राजधानी दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भूकम्प के झटके महसूस किये गये। फिलहाल कुछ मकानों के नुकसान की जानकारी के अलावा जान के नुकसान की खबर नहीं है।

शुक्रवार को सुबह करीब आठ बजे राजस्थान के बीकानेर में 4.2 रिक्टर पैमाने पर भूकम्प के झटके महसूस किये गये। इस भूकम्प का का केंद्र बीकानेर से करीब 420 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में था। रात साढ़े दस बजे जब उत्तर भारत के कई इलाकों मे भूकम्प के झटके महसूस किये गये तो लोग घबराहट के कारण अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर आ गये। इस दूसरे भूकम्प का केंद्र तजाकिस्तान में था जो जमीन से 74 किलोमीटर नीचे थे। इस भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर करीब 6 मापी गई। दोनों ही भूकम्पों के बाद अब तक किसी की जान की हानि के समाचार नहीं हैं।

Related posts

27 वां मथुरादास मथुरा अवार्ड समारोह सम्पन्न

admin

राजस्थान (Rajasthan) में ग्रीन हाइड्रो एनर्जी (Green hydro energy) को दिया जाएगा बढ़ावा (promoted),बनेगी निवेशोन्मुखी (investment oriented) नीति

admin

Rajasthan: तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून तक राजस्थान चिकित्सा विभाग का विशेष जागरूकता अभियान

Clearnews