उदयपुरखेल

जयपुर बना स्टेट अंडर-19 डूंगरपुर ट्रॉफी चैंपियन, फाइनल में उदयपुर को दो विकेट से हराया

राजस्थान में राज्य स्तरीय अंडर-19 डूंगरपुर ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में शनिवार, 13 मार्च को जयपुर टीम ने उदयपुर टीम को दो विकेट से हरा दिया। राजसमंद में आयोजित इस फाइनल मैच में उदयपुर ने पहले खेलते हुए अनिरुद्ब सिंह चौहान 74, निशांत शर्मा 72 और पुष्पेंदर सिंह के 40 रनों की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 261 रन बनाए।

जयपुर के शुभम पटवाल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 55 पर 5 विकेट लिये। विनय अमेरिया, मोंटी जायसवाल और लखन भारती ने 1-1 विकेट लिया। जवाबी पारी में जयपुर ने पांच गेंद शेष रहते आठ विकेट पर 262 रन बनाकर दो विकेट से मैच जीत लिया। रोहन राजभर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 रन बनाए जबकि मनय कटारिया ने भी उपयोगी पारी खेलते हुए 81 रन ठोके। नकुल ने नाबाद 36 रन बनाए। उदयपुर के हितेश पटेल ने 57 पर 3 और निखिल शुक्ला ने 32 पर 2 विकेट लिये।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा ने विजेता जयपुर टीम व उपविजेता उदयपुर टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर राजसमंद जिला क्रिकेट संघ सचिव गिरिराज सनाढ्य व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिताः कमलेश ने 9 राज्य रिकॉर्ड के साथ जीते दो गोल्ड

भरतपुर और बीकानेर में आयोजित राज्य सीनियर और जूनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में आनंद राष्ट्रीय व्यायामशाला ने कुल 6 मेडल जीते। व्यायाम शाला के एनआईएस कोच अमित शर्मा के अनुसार सीनियर में 55 किग्रा में विष्णु धानका ने 139 किग्रा से कांस्य,  81 किग्रा में विपुल सैनी 231 किग्रा से सिल्वर, 109 प्लस में आयुष शर्मा 266 किग्रा से सिल्वर और 102 किग्रा में कमलेश चौधरी ने एक स्टेट रिकॉर्ड तोड़कर 253 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड जीता।

जूनियर वर्ग में अजय जांगिड़ ने 102 किग्रा में 216 किग्रा से गोल्ड और 109 किग्रा में कमलेश ने स्नैच में 117 किग्रा , जर्क में 145 किग्रा और टोटल में 262 किग्रा वजन उठाकर पूरी प्रतियोगिता में सबसे अधिक आठ स्टेट रिकॉर्ड अपने नाम कर गोल्ड मैडल जीता। राज्य वेटलिफ्टिंग संघ के संयुक्त सचिव प्रमोद खण्डेलवाल ने सभी को बधाई दी।


Related posts

35 लाख परिवारों को मिलेगी एक हजार रुपए की अनुग्रह राशि

admin

ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2021ः महिला एकल का खिताब जापान की नयोमी ओसाका ने जीता

admin

फिट इंडिया फ्रिड्म रन का हुआ आयोजन

admin