जयपुरविज्ञान

न्यूक्लियर पावर गैलरी की स्थापना के लिए एमओयू का अनुमोदन

राजस्थान सरकार क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र एवं विज्ञान उद्यान, जयपुर में ‘हॉल ऑफ न्यूक्लियर पावर गैलरी’ की स्थापना करेगी। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड, मुंबई के सहयोग से स्थापित होने वाली इस गैलरी के एमओयू का प्रशासनिक अनुमोदन कर दिया है।

मुख्यमंत्री की इस मंजूरी से प्रदेश में जल्द ही हॉल ऑफ न्यूक्लियर पावर गैलरी की स्थापना हो सकेगी। गैलरी स्थापना की अनुमानित लागत लगभग 5 करोड़ 53 लाख रुपए है। इसका कार्य एमओयू हस्ताक्षरित होने के 36 माह में पूरा होना प्रस्तावित है। इस गैलरी की स्थापना परमाणु ऊर्जा के प्रति लोगों के दृष्टिकोण को बेहतर बनाने, इसके संवर्धन तथा जन जागरूकता के उद्देश्य से की जा रही है। इसकी स्थापना से विद्यार्थियों का भी परमाणु ऊर्जा के संबंध में ज्ञानवर्धन हो सकेगा।

Related posts

राजस्थानः सीएम भजनलाल ने कहा कि जाखम बांध को जयसमंद बांध से जोड़ने की डीपीआर 4 माह में हो तैयार और प्रदेश में नदियों की हो इंट्रास्टेट लिंकिंग

Clearnews

अंतरराष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस पर सामाजिक न्याय (Social Justice) एवं अधिकारिता मंत्री (Empowerment Minister) ने 10 दिव्यांगजन (Divyangjan) को किया स्कूटी (scooty) वितरण

admin

सचिवालय में नौकरी को जन सेवा बनाएं, 275 करोड़ से 3 ब्लॉक बना रहे: सीएम भजन लाल

Clearnews