जयपुर

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाने की मांग

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कोरोना की दूसरी लहर की प्रचंडता को देखते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कराने की निर्धारित तिथि 30 अप्रैल को आमजन हित में आगे बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है।

पूनियां ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में 1 मई से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान सरकार द्वारा लागू की गई है, जिसमें प्रदेश के सभी परिवारों को चुने गये निजी एवं राजकीय चिकित्सालयों में राशि 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अन्तर्गत लाभान्वित होने के लिये योजना में 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन किया जाना अनिवार्य है।

पूनियां ने पत्र में लिखा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन 15 हजार के पार पहुंच रही है। कोरोना की दूसरी लहर के कारण प्रदेशवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई ई-मित्र संचालक भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इसलिये ये सम्भव है कि कई परिवार 30 अप्रैल तक उक्त योजनान्तर्गत रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाएं। ऐसे में जरूरी है कि रजिस्ट्रेशन के लिये निर्धारित तिथि 30 अप्रैल, 2021 से आगे बढ़ाई जाए, जिससे कोई भी जरूरतमंद इस योजना से वंचित नहीं रहे और सही मायने में प्रदेशवासियों को इस योजना का लाभ मिल सके।

Related posts

घर-घर औषधि योजना (Door to Door Medicinal Plants Scheme) के तहत 7 दिनों में ही राजस्थान (Rajasthan) के साढ़े चार लाख परिवारों तक पहुंचे औषधीय पौधे (Medicinal Plants)

admin

पायलट के कार्यक्रम में सीएम गहलोत: बरसों बाद दिखा ‘संगम’, जानें क्या है माजरा

Clearnews

राजस्थान (Rajasthan) की मंडियों में कामकाज ठप, 42,000 करोड़ का कारोबार (business) प्रभावित

admin