जयपुर

सीएमआर में कोरोना की दस्तक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत हुई संक्रमित

जयपुर। कोरोना को हल्के में लेने वालों को सचेत हो जाना चाहिए, क्योंकि कोरोना ने प्रदेश के सबसे सुरक्षित स्थल सीएमआर में अपनी दस्तक दे दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना संक्रमित हो गई है। खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

गहलोत ने ट्वीट में लिखा है कि ‘मेरी पत्नी श्रीमती सुनीता गहलोत कोविड पॉजिटिव आ गई हैं, प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट प्रारम्भ हो गया है, अब मैं एहतियातन आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ सांय 8.30 बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा।’

Related posts

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ

admin

66वें नेशनल स्कूल गेम्स: वेटलिफ्टिंग में बीकानेर के केशव बिस्सा ने जीता गोल्ड मेडल और सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी का खिताब..प्रदेश को ताइक्वांडो और कुश्ती में रजत, कबड़डी, बैडमिंटन और जूडो की टीमों नेे दिलाए कांस्य पदक

Clearnews

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर रेलकर्मियों ने किया योग अभ्यास

admin