कोरोनाजयपुर

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के दखल के बाद जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती होने लगे कोरोना के नये मरीज

ऑक्सीजन की कमी के कारण राजस्थान के दूसरे नंबर के सबसे बड़े अस्पताल, महात्मा गांधी हॉस्पिटल ने गुरुवार, 6 मई को नोटिस देकर कोरोना के नये मरीजों की भर्ती करना बंद कर दिया था। इस नोटिस में स्पष्ट किया गया था कि उसके पास कोरोना के मरीजों को देने के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है अतः अस्पताल प्रशासन कोरोना के नये मरीजों को भर्ती कर पाने की स्थिति में नहीं है।

अस्पताल प्रशासन द्वारा सुबह इस तरह का कदम उठाये जाने के बाद राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने मामले मे दखल दिया और अस्पताल को समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का वादा किया। उन्होंने अस्पताल को आश्वस्त किया कि जामनगर, गुजरात से आने वाले टैंकर्स से महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन मिलेगी। इसके बाद ही कोरोना के नये मरीजों की भर्ती अस्पताल में शुरू हो पाना संभव हुआ है।   

Related posts

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (REET-2021) के दौरान जयपुर संभाग (Jaipur division) में इंटरनेट (Internet) रहेगा बंद

admin

राजस्थान में छोटे उद्यमियों (small entrepreneurs), दस्तकारों (artisans), बुनकरों (weavers) के 8.04 करोड़ रुपए का बकाया माफ

admin

राजस्थान विधानसभा के वास्तुदोष न सिर्फ विधायकों की जान लील रहे बल्कि प्रदेश के विकास को भी कर रहे बाधित

admin