कोरोनाजयपुर

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के दखल के बाद जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती होने लगे कोरोना के नये मरीज

ऑक्सीजन की कमी के कारण राजस्थान के दूसरे नंबर के सबसे बड़े अस्पताल, महात्मा गांधी हॉस्पिटल ने गुरुवार, 6 मई को नोटिस देकर कोरोना के नये मरीजों की भर्ती करना बंद कर दिया था। इस नोटिस में स्पष्ट किया गया था कि उसके पास कोरोना के मरीजों को देने के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है अतः अस्पताल प्रशासन कोरोना के नये मरीजों को भर्ती कर पाने की स्थिति में नहीं है।

अस्पताल प्रशासन द्वारा सुबह इस तरह का कदम उठाये जाने के बाद राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने मामले मे दखल दिया और अस्पताल को समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का वादा किया। उन्होंने अस्पताल को आश्वस्त किया कि जामनगर, गुजरात से आने वाले टैंकर्स से महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन मिलेगी। इसके बाद ही कोरोना के नये मरीजों की भर्ती अस्पताल में शुरू हो पाना संभव हुआ है।   

Related posts

जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर में फागोत्सवः जमकर हुई लट्ठमार होली और मचा धमाल

admin

राजस्थान की सियासत में बनेंगे नए समीकरण, कांग्रेस-भाजपा का दामन छोड़ सपा-बसपा का रुख करेंगी ओबीसी जातियां

admin

1000वें एक दिवसीय मैच (1000th ODI) में रोहित की कप्तानी में वेस्टइंडीज (West Indies) से 6 विकेट से जीता भारत (India), श्रृंखला में 1-0 से आगे

admin