जयपुर

अन्तरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस (international nurses day): राजस्थान के चिकित्सा मंत्री ने किया नर्सिंग काउंसिल के वेब पोर्टल का शुभारंभ

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस ( international nurses day) के अवसर पर प्रदेश में कार्यरत सभी नर्सिंगकर्मियों को बधाई व शुभकामना दी। उन्होंने इस अवसर पर नर्सेज रजिस्ट्रेशन एवं अन्य कार्यों के लिए राजस्थान नर्सिंग काउंसिल द्वारा तैयार किए गए वेब पोर्टल का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि नर्सिंगकर्मियों की पदनाम परिवर्तन की मांग पर राज्य सरकार सकारात्मक दृष्टिकोण से विचार कर रही है।

डॉ शर्मा ने राजस्थान नर्सिंग काउंसिल द्वारा तैयार किए गए वेब पोर्टल को उपयोगी बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि इस पोर्टल से नर्सिंगकर्मियों को दूर-दराज से रजिस्ट्रेशन एवं अन्य कार्यों के लिए जयपुर आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से नर्सिंगकर्मियों के समय और धन दोनों की बचत होगी।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कोरोना के वैश्विक संक्रमण के समय नर्सिंगकर्मी डॉक्टर और मरीज के बीच के एक सेतु के रूप में समर्पित भाव से सेवाएं दे रहे हैं। नर्सिंगकर्मियों ने कंधे से कंधा मिलाकर महामारी का डटकर मुकाबला किया है। इसी का परिणाम है कि हम हजारों लोगों की जान बचा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नर्सिंग का प्रोफेशन भारत में ही नहीं पूरे विश्व में नोबल प्रोफेशन के तौर पर देखा जाता है।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि हमारी सरकार ने नर्सिंगकर्मियों की कमी को पूरा करने के लिये लम्बे समय से लंबित रिक्त पदों को भरने में आ रही अड़चनों को दूर कर हजारों पदों पर स्थायी भर्ती की है। आगे भी आवश्यकतानुसार नर्सिंगकर्मियों की भर्ती की जाएगी। सरकार नर्सिंग के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं व चुनौतियां का आकलन कर उन्हें दूर करने के प्रयास कर रही है। चिकित्सा मंत्री को इस अवसर पर ट्रांसएशिया बायो मेडिकल लिमिटेड कंपनी की ओर 10 बाइपैप मशीनें भेंट की गईं।

Related posts

राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड (राजसिको) के जल्द तैयार होंगे नये इनलैण्ड कन्टेनर डिपो

admin

केबल चुराने वाले गिरोह का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

admin

आधा महीना बीता, नहीं मिला वेतन

admin