जयपुर

कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने किया बच्चों की ऑनलाइन थिएटर वर्कशॉप (online theater workshop) का उद्घाटन

कला व संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला का कहना है कि संगीत, साहित्य और कला के बिना मनुष्य जीवन अधूरा है। नाट्य विधा हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जो हमारी परम्पराओं से जुड़ा है। वे शुक्रवार, 21 मई को राजस्थान ललित कला अकादमी तथा क्यूरियो संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय ऑनलाइन थिएटर वर्कशॉप (online theater workshop) ‘कोलाज ऑफ किलकारी’ के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में बच्चों को कला, संस्कृति और थियेटर की गतिविधियों से जोड़े रखने के इस प्रयास के सकारात्मक परिणाम आएंगे। इस वर्कशॉप के माध्यम से बच्चे घर बैठे रंगमंच की बारीकियां सीख सकेंगे और अच्छे कलाकार के रूप में उभरेंगे।

कल्ला ने कहा कि संस्था द्वारा पिछले 14 वर्षों से यह प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कोरोना संक्रमण की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद ऑनलाइन माध्यम से इसे आयोजित किया जा रहा है, जो सराहनीय हैै। उन्होंने विश्वास जताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों को नई चीजें सीखने का अवसर मिलेगा, यह नाट्य कार्यशाला बच्चों की क्रिएटिविटी बढ़ाएगी। आज करियर के क्षेत्रा में नाट्य और रंगमंच की भूमिका भी महत्त्वपूर्ण हो गई है। इसके मद्देनजर भी युवा इससे जुड़ रहे हैं।

राजस्थान ललित कला अकादमी के डॉ. रजनीश हर्ष ने बताया कि दस दिवसीय कार्यशाला के दौरान सिने कलाकार रघुवीर यादव और हिमानी शिवपुरी सहित राजस्थान के वरिष्ठ रंगकर्मी बच्चों को घर बैठे रंगकर्म की बारीकियां सिखाएंगे। इस दौरान प्रदर्शनी अधिकारी विनय शर्मा, क्यूरियो संस्थान के गगन मिश्रा भी ऑनलाइन माध्यम पर मौजूद रहे।

Related posts

छात्रावासों-आवासीय विद्यालयों में प्रवेश की तिथियां बढ़ाई

admin

मोना को बचाने के लिए 7 दिन से जारी है प्रयास, सबसे लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी दर परेशानी..

Clearnews

प्रशासन शहरों के संग अभियान (administration with the cities) से पहले गहलोत सरकार (Gehlot government) ने दी बड़ी राहत

admin