जयपुर

राजस्थान सरकार ने कोरोना काल में 2 माह के पेयजल (Drinking Water) बिलों का भुगतान किया स्थगित, घरेलू उपभोक्ताओं के अप्रेल-मई 2021 के बिलों का भुगतान जुलाई-अगस्त के बिलों में होगा समायोजित

राज्य सरकार ने कोरोना के कारण विषम परिस्थितियों के बीच प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को पेयजल (Drinking Water) बिलों में बड़ी राहत देते हुए दो माह अप्रैल एवं मई 2021 के बिलों का भुगतान स्थगित करने का निर्णय लिया है। अप्रेल, मई और जून माह के बिल तय समय पर जमा नहीं होने की स्थिति में किसी भी उपभोक्ता का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।

जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत द्वारा इस सम्बंध में जारी आदेश के अनुसार अघरेलू एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं के अप्रेल एवं मई 2021 के जल उपभोग के स्थगित भुगतान को जुलाई 2021 के बिलों में समायोजित किया जाएगा, जबकि समस्त घरेलू उपभोक्ताओं की उक्त दो माह की स्थगित राशि को जुलाई एवं अगस्त 2021 (द्विमासिक आधार पर जारी बिल के माह चक्र अनुसार) के बिलों में समायोजित किया जाएगा।

Related posts

यूडीएच मंत्री (UDH Minister) धारीवाल बोले फार्मुलों (formula)से नहीं चलती सरकार

admin

एशियाई एथलेटिक्स 2023 :भारत के कुल सात पदक में से पांच स्वर्ण, तेजिंदरपाल व पारूल ने जीते स्वर्ण

Clearnews

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय समारोह बुधवार को आरपीए में

Clearnews