कोरोनाजयपुर

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने विधायक कोटे (Mla’s quota)से 3 एम्बुलेंस (ambulance) को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राजस्थान के सिकराय विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने अपने विधायक कोटे (Mla’s quota) से सिकंदरा भांडारेज और सिकराय के लिए तीन एम्बुलेंसों (ambulance) को दौसा जिला कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राजस्थान के सिकराय विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश

इस अवसर पर ममता भूपेश ने कहा कि कोरोना काल में इन तीनों एम्बुलेंसों से अस्पताल तक मरीजों को लाने और उनके निवास तक ले जाने में समय बचेगा। इससे उनका जीवन बचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि उनके विधायक कोटे से चिकित्सा उपकरण सहित एक करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि खर्च की गई है। उसी क्रम में अब एंबुलेंस उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए दी गई है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर पीयूष समारिया, सीएमएचओ डॉ. मनीष चौधरी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। 

Related posts

गुजरात चुनावों को लेकर कांग्रेस में घबराहट, सोनिया से मिले गहलोत, दिया फीडबैक

admin

कांटों भरा ताज (crown full of thorns) त्याग कप्तान कोहली (Captain Kohli) अब सिर्फ बल्लेबाज..!

admin

1971 के युद्ध (1971 War) में पाकिस्तान (Pakistan) पर भारत के विजय दिवस (India’s victory day) को सालभर अभियान (year-long campaign) की तरह चलायेगी कांग्रेस (Congress)

admin