जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 9 जून से मिलेंगी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine), लगभग 12.70 लाख डोज निर्माता कंपनियों (Manufacturing Companies)से आएंगी

राजस्थान के 18 से 44 आयु वर्ग के लिए राज्य सरकार द्वारा एडवांस दी गई राशि के तहत 9 जून 2021 से वैक्सीन निर्माता कंपनियों द्वारा वैक्सीन मिलना प्रारंभ हो जाएंगी। अलग-अलग खेपों में लगभग 12 लाख 70 हजार वैक्सीन प्रदेश को मिलेंगी। यह जानकारी  राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कुल 30 लाख 57 हजार 720 वैक्सीन के लिए कोविशील्ड और कोवैक्सीन कंपनियों को राज्य सरकार के खर्चे पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की एडवांस राशि दी गई थी। इनमें से 24 लाख 49 हजार 380 डोज कोविशील्ड व 6 लाख 4 हजार 340 डोज कोवैक्सीन के वॉयल आने थे। शर्मा ने बताया कि अब तक अलग-अलग खेपों में लगभग 17 लाख 87 हजार 720 वैक्सीन डोजेज राज्य सरकार को प्राप्त हो चुके हैं। लगभग 12 लाख 70 हजार वैक्सीन 9 जून से मिलने लगेंगी। उन्होंने बताया कि प्राप्त वैक्सीन के अनुसार वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जाएगा।

डॉ. शर्मा ने कहा कि केंद्र ने अब तक 1 करोड़ 83 लाख 67 हजार 940 वैक्सीन राज्य सरकार को दी है। इनमें से 2 लाख 15 हजार वैक्सीन राज्य सरकान ने सेना और लगभग 1 करोड़ 79 लाख वैक्सीन जिलों में वितरित कर दी गई। उन्होंने कहा कि अब तक राजस्थान में 1 करोड़ 76 लाख वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश को केंद्र सरकार से वैक्सीन मिलती रही तब तक राज्य वैक्सीनेशन में देश में नंबर 1 पर रहा। मई माह में जब वैक्सीन कम मिलने लगी तो वैक्सीनेशन कम होने लगा। उन्होंने कहा कि विभाग ने एक दिन में 5 लाख 81 हजार वैक्सीन भी लगाई। हमारी क्षमता एक दिन में 7 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने की है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब तक के समस्त टीकाकरण केन्द्र सरकार द्वारा ही किए जाते रहे हैं। पहली बार कोरोना वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी केंद्र ने राज्य सरकारों पर डाली। उन्होंने कहा कि राज्यों को समयबद्ध तरीके से वैक्सीन मिलती रही तो राजस्थान वैक्सीनेशन में आगे भी अग्रणी रहेगा।

Related posts

हरियाली की दुश्मन बनी राजस्थान सरकार, ग्रीन वैली की जगह बना रहे जयपुर नगर निगम हैरिटेज का गैराज

admin

राजस्थान (Rajasthan) में रॉक फॉस्फेट (Rock phosphate), लिग्नाइट (Lignite), लाइमस्टोन (Lime stone) और जिप्सम (Gypsum) के उत्पादन को और बढ़ाया जाएगा

admin

सिंतबर में रसायनशास्त्री रिटायर, भीगी कलाकृतियों की कैसे होगी संभाल

admin