जयपुरताज़ा समाचार

भरतपुर में डॉक्टर दंपति (Couple) हत्याकाण्ड का इनामी आरोपी अनुज गुर्जर गिरफ्तार (Arrest)

भरतपुर पुलिस ने रविवार, 13 जून 2021 को जिले के सनसनीखेज डॉक्टर दंपति (Couple) हत्याकांड के आरोपी अनुज गुर्जर को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। इसकी गिरफ्तारी के लिए भरतपुर पुलिस द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था। उल्लेखनीय है कि इस मामले में भरतपुर पुलिस द्वारा तीन आरोपी दौलत उर्फ भोलू गुर्जर, निर्भान सिंह गुर्जर तथा घटना में शरीक महेश गुर्जर को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आईजी भरतपुर रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि अनुज की बहन दीपक गुर्जर व उसके पुत्र शौर्य की आग लगाकर की गयी हत्या का बदला लेने की भावना से 28 मई को नीमदा गेट के सामने डॉक्टर दम्पत्ति को अनुज गुर्जर पुत्र समन्दर सिंह (21) निवासी सूपा थाना रुदावल ने मामा के लड़के महेश गुर्जर के सहयोग से सरेआम गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी।

खमेसरा ने बताया कि भरतपुर एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई, धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत और करौली एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन तथा एएसपी वंन्दिता राणा आईपीएस के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। गठित पुलिस दलों ने डॉक्टर दम्पति सुदीप गुप्ता व सीमा गुप्ता की हत्या के दो आरोपी दौलत सिंह व निर्भान सिंह गुर्जर को 30 मई व महेश गुर्जर को 1 जून को गिरफ्तार कर लिया था।

मुख्य अभियुक्त अनुज गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए तीनों जिलों की पुलिस की टीमों ने सैंकड़ों जगह डांग क्षेत्र मे दबिश दी। इसी दौरान सीओ शहर सतीश को मुखबिर से सूचना मिली कि अनुज गुर्जर रविवार सुबह 5 बजे बयाना की तरफ से भरतपुर अपनी गर्ल फ्रेन्ड से मिलने आयेगा। इस सूचना पर सीओ सतीश वर्मा मय टीम के बीस मोरा सेवर बयाना मार्ग पर पहुंचे ओर वाहनों की चैकिंग प्रारम्भ की। इसी दौरान एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मुखविर द्वारा बताये हुलिये का एक संदिग्ध लड़का नजर आया, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह अनुज गुर्जर ही था।

Related posts

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं,सामाजिक दूरी और मास्क के साथ सुरक्षित त्योहार मनाने की अपील

admin

राजस्थानः 5 अगस्त से लेकर 18 सितंबर तक आयोजित होंगे शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेल..सीएस ने तैयारियां समय पर करने के निर्देश दिये

Clearnews

राजस्थान (Rajasthan) में अब उद्योग विभाग (Department of Industries) का नाम हुआ उद्योग एवं वाणिज्य विभाग (Industries and commerce department), निर्यात और वाणिज्य गतिविधियों (export and commerce activities) को बढ़ावा मिलने की उम्मीद

admin