क्राइम न्यूज़जयपुर

पाकिस्तानी तस्करों से ड्रग्स सप्लाई प्राप्त कर फरार हुआ 2000 रुपये का इनामी आरोपित गिरफ्तार

हिन्दुमलकोट थाना पुलिस ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों से ड्रग्स की सप्लाई प्राप्त कर फरार होने वाले आरोपित सोना सिंह (24) उर्फ मुन्ना पुत्र गुरनाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। सोना सिंह 2000 रुपये का इनामी बदमाश है और उसे पंजाब में फाजिल्का जिले के जलालाबाद में गश्त के दौरान गंग कैनाल नहर के पास से एक अवैध देशी पिस्तौल (कट्टा) सहित गिरफ्तार कर लिया है।

    एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। जिसने पूछताछ में पंजाब से पुनः बॉर्डर पर रेकी करने आया बताया। उन्होंने बताया कि 8 फरवरी को भारत-पाकिस्तान अन्तरराष्ट्रीय बॉर्डर पर मदन लाल चैक पोस्ट के नजदीक पाकिस्तानी तस्करों द्वारा हेरोइन फेंकी गई थी। फेंकी गई हेरोइन लेने आये युवकों पर बीएसएफ द्वारा फायरिंग की गई लेकिन तस्कर हेरोइन की खेप लेकर फरार हो गये। इस पर हिन्दुमलकोट थाने में एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट व आईपीसी की धाराओं में दर्ज हुआ।

  अनुसंधान के दौरान आरोपितों की पहचान सोना सिंह, अमनदीप सिंह व हरनेक सिंह के रूप में कर विशेष टीम का गठन किया गया और उनकी तलाश शुरू की गई तथा प्रत्येक आरोपी पर 2000-2000 रुपये ईनाम की घोषणा की गई। गुरुवार को थानाधिकारी हिन्दुमल कोट रामप्रताप मय टीम ने दौराने गश्त गंग कैनाल नहर के पंजावा पुल के पास से वांछित व आरोपी सोना सिंह को एक देशी पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर लिया।

नगर थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर बदमाश राजेंद्र गिरफ्तार

अवैध हथियारों की तस्करी की रोकथाम तथा वांछित व सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार, 18 जून को नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसे उसके घर पर दबिश देकर 1 अवैध कट्टा व 13 कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर राजेंद्र नीचे बैठे हुए

      एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर राजेन्द्र पुत्र वेद राम मीणा (38) सिरथली का वास थाना नगर का रहने वाला है। जिसके विरुद्ध भरतपुर, अलवर, जयपुर शहर-ग्रामीण, नागौर और दौसा जिले में 32 गम्भीर प्रकार के मामले दर्ज हैं। जिसे अभियान के तहत सीओ नगर के सुपरविजन में थानाधिकारी हरीनारायण मीणा मय टीम ने शुक्रवार को उसके घर पर दबिश दी। वहां से उसे एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर व 13 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

ट्रॉमा की बड़ी वजह-सड़क दुर्घटनाएं, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ऐसी घटनाओं में लाई जा सकती है कमी

admin

जयपुर (Jaipur) जिला कलेक्टर (District collector) पर एनजीटी आदेशों (NGT Orders) की अवमानना (Contempt) का आया संकट, नाहरगढ़ फोर्ट (Nahargarh Fort) में उड़ रही आदेशों की धज्जियां

admin

सरस घी (Saras Ghee) के दामों में 10 रुपए की बढ़ोतरी (increase), गुरुवार से लागू होंगी नई दरें

admin