कारोबारजयपुर

राजस्थान रोडवेज ने विभिन्न मार्गों पर सुपर लग्जरी, वातानुकूलित एवं सेमीडीलक्स बस सेवा शुरू की

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा राज्य सरकार से बस संचालन की अनुमति मिलने के बाद विभिन्न मार्गों पर सुपर लग्जरी, वातानुकूलित और सेमीडीलक्स बस सेवा शुरू कर दी है। आमजन की मांग को देखते हुए जयपुर-उदयपुर, जयपुर-बाड़मेर वाया जोधपुर, जयपुर-बीकानेर मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा की शुरू की गयी है। जयपुर कैलादेवी वाया दौसा, बालाजी व जयपुर से धौलपुर वाया भरतपुर सेमीडीलक्स बस सेवा व जयपुर से उदयपुर व धौलपुर के लिए एसी बस सेवाएं संचालित की गई है।

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह ने बताया कि सुपर लग्जरी बस सेवा जयपुर से जोधपुर के लिए 6.32 बजे, 7.31, 8.30, 10.00, 12.30, 14.30, 16.00, 17.30 तथा 22.31 बजे प्रस्थान करेगी तथा जयपुर से बीकानेर के लिए 7.05 बजे, जयपुर से उदयपुर के लिये 11.01, 21.30 बजे प्रस्थान करेगी। जयपुर से कैला देवी के लिए सेमी डीलक्स बस सेवा 7.10 बजे तथा जयपुर से धौलपुर के लिए 13.01 तथा भरतपुर के लिए 6.50, 15.31 तथा 17.01 बजे प्रस्थान करेगी।

उन्होंने बताया कि जयपुर से उदयपुर के लिये 930/-, जयपुर से जोधपुर के लिये 715/-रुपये जयपुर से बीकानेर के लिये 590/-रुपये, जयपुर-जोधपुर 360/- रुपये तथा जयपुर-बाड़मेर का नॉन एसी स्लीपर का 580/-रुपये किराया निर्धारित किया गया है। इसके अलावा जयपुर से कैला देवी के लिये 220/-रुपये, जयपुर से भरतपुर के लिये 210/-रुपये  तथा वातानूकुलित बस के लिये जयपुर से उदयपुर का 560/-रुपये तथा जयपुर से धौलपुर का 360/- रुपये किराया निर्धारित किया है।

सिंह ने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुमति मिलने के बाद राजस्थान रोडवेज यात्रियों की मांग को देखते हुये निरन्तर बस सेवाओं में वृद्धि कर रहा है। रोडवेज द्वारा 2295 बसें 5476 परिचक्र तथा 8.78 लाख किलोमीटर संचालित कर 3.50 लाख यात्रियों को प्रतिदिन सफर करवाया जा रहा है।

Related posts

Spielbank Provision Exklusive mr bet bonus Einzahlung 2022 ️ Neue Verbunden Casinos

admin

Greatest Casinos on the casino online real money internet For real Money 2022

admin

पर्यटकों के लिए फिर खुलेगा सिटी पैलेसे म्यूजियम

admin