जयपुर

कोरोना वॉरियर (Corona warier) की मृत्यु का मुआवजा दिलाने के लिए मांगी रिश्वत, सीएमएचओ जयपुर (प्रथम) का कनिष्ठ लिपिक 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Red handed arrested)

एसीबी मुख्यालय के निर्देशों पर जयपुर देहात इकाई ने शुक्रवार का कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ जयपुर (प्रथम) के कनिष्ठ लिपिक राकेश कुमार कट्टा को परिवादी से 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि देहात इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत की गई थी कि उसके पिता कोरोना वारियर (राशन डीलर) के रूप में मृत्यु हुई थी। इस मामले में मुआवजा दिलाने के एवज में राकेश कुमार द्वारा रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

देहात इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई आयोजित की और राकेश कुमार को परिवादी से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एक अन्य कार्रवाई में एसीबी की अजमेर इकाई की ओर से अजमेर डिस्कॉम के सहायक अभियंता और लाइनमैन को हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। परिवादी की ओर से शिकायत की गई थी कि उसके कृषि कनेक्शन के सामान इश्यू करने के एवज में सहायक अभियंता गिरधारी लाल व्यास और लाइनमैन जीतेंद्र मीणा द्वारा रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। शिकायत के सत्यापन के बाद अजमेर इकाई की ओर से ट्रेप का आयोजन कर आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

इन दोनों मामलों में एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों के निवास व अन्य ठिकानों की जांच की जा रही है। जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।


Related posts

4 दशकों की मिलीभगत को छिपाने के लिए एक्शन में आया वन विभाग (forest department), नाहरगढ़ अभ्यारण्य (Nahargarh sanctuary) में शुरू करेगा लेपर्ड (leopard) सफारी

admin

बीकानेर में पिकअप पलटी, दादा सहित पोते-पोती की मौत, 18 घायल

admin

राजस्थान की लाइफ लाइन (Life Line) है रोडवेज, नहीं होगा निजीकरण (Privatization): परिवहन मंत्री

admin