जयपुर

बांसवाड़ा में यूनियन बैंक (Union Bank) का मैनेजर (Manager) और सफाईकर्मी 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की उदयपुर इकाई ने सोमवार, 28 जून को बांसवाड़ा में कार्रवाई करते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नवागांव शाखा के मैनेजर जीतेंद्र सांखला और प्राइवेट सफाईकर्मी नरेश कटारा को परिवादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों से गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि उदयपुर इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत की गई थी कि उसके भाई की मृत्यु के बाद प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना में बीमा राशि दिलवाने के एवज में जीतेंद्र सांखला के द्वारा 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के नेतृत्व मेंं शिकायत का सत्यापन कराया गया और ट्रेप की कार्रवाई आयोजित करते हुए नरेश कटारा को मैनेजर जीतेंद्र सांखला के कहने पर परिवादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के बाद एसीबी की टीम ने जीतेंद्र सांखला को भी गिरफ्तार किया है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों के निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

भरतपुर में पुलिस निरीक्षक व रीडर गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस के एक निरीक्षक ने एक बार फिर विभाग के मुंह पर कालिख पुतवाई है। एसीबी की अलवर इकाई ने भरतपुर में कार्रवाई को अंजाम देते हुए थाना गोपालगढ़ के निरीक्षक सुरेंद्र सिंह और उनकी रीडर महिला कांस्टेबल सोनिया रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। परिवादी की ओर से शिकायत की गई थी कि उसके द्वारा दर्ज कराए गए मुकद्दमे में सहयोग करने की एवज में थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह द्वारा रीडर सोनिया के माध्यम से 10 लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में ट्रेप का आयोजन कर सुरेंद्र सिंह और सोनिया को परिवादी से रिश्वत के 1 लाख 50 हजार रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने सत्यापन के दौरान परिवादी से 2 हजार रुपए रिश्वत के रूप में प्राप्त कर लिए गए थे।

Related posts

राजस्थानः विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतदाता जागरूकता को लेकर हुए विविध आयोजन

Clearnews

राजस्थान के पूर्व राज्यपाल (Former Governor of Rajasthan) और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (former Chief Minister of Uttar Pradesh) कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का निधन (passed away), प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) सहित कई राजनेताओं ने जताया दुख

admin

राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, लूणकरणसर, चूरु, बीकानेर और जैसलमेर में अगले 3 घंटे में तेज अंधड़ (Duststorm)और बारिश (Rain) की संभावना, 13-14 जून को जयपुर सहित उत्तरी भागों में होगी बारिश

admin