जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की जयपुर-दिल्ली मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा (Super Luxury Bus services) 1 जुलाई से

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (Rajasthan state road transport corporation/Rajasthan Roadways) द्वारा आमजन की सुविधा के लिये मांग को देखते हुए जयपुर-दिल्ली मार्ग पर दोनों तरफ से 6-6 सुपर लग्जरी बस सेवा (Super Luxury Bus services) का संचालन 01 जुलाई से प्रारम्भ किया जा रहा है।

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर  सिंह ने बताया कि आमजन की मांग व सुविधा को देखते हुए जयपुर-दिल्ली मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा 01 जुलाई से शुरू की जा रही है। सुपर लग्जरी बस सेवा जयपुर से दिल्ली के लिये प्रातः 5.00 बजे, 8.00 बजे, 11.00 बजे, दोपहर 1.00 बजे, 3.00 बजे व सायं 5.00 बजे तथा दिल्ली से जयपुर के लिये प्रातः 06.00 बजे, 8.00, 10.00 बजे, दोपहर 01.00, सायं 4.00 बजे एवं रात्रि 11.15 बजे उपलब्ध होगी।

सिंह ने बताया कि जयपुर से दिल्ली मार्ग पर किराये मे दी गई छूट जारी रखते हुये 700/-रुपये ही लिया जायेगा तथा इस पर महिला एवं वरिष्ठ नागरिक को नियमानुसार दी जाने वाली छूट भी मिलेगी। राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी बस सेवा 10 मई, 2021 से लॉकडाउन के कारण बंद की गयी थी जो 1 जुलाई से पुनः आमजन की सुविधा एवं मांग पर शुरू की जा रही है।

Related posts

जयपुर पहुंचने पर नड्‌डा का भव्य स्वागत

admin

राजस्थान के लोग मुख्यमंत्री तक नई ई-मेल पर भेज सकेंगे संदेश, शिकायत और सुझाव

admin

दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने केंद्र सरकार (central government) पर साधा निशाना, मुंद्रा बंदरगाह (Mundra Port) मामले की जांच की मांग उठाई

admin