जयपुर

राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) स्किल इंस्टीट्यूट (Skill Institute) से कराएगा अपने चालकों (Drivers) की ट्रेनिंग

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (Rajasthan Roadways) अब अपने चालकों की ट्रेनिंग ‘ड्राइविंग ट्रेनिंग, टेस्टिंग एंड स्किल इंस्टीट्यूट’ (Skill Institute) से कराएगा। रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार, 30 जून को ड्राइविंग ट्रेनिंग, टेस्टिंग एंड स्किल इंस्टीट्यूट कमेटी की मीटिंग में रोडवेज चालकों (Drivers) की ट्रेनिंग, परिचालको को यात्रियों से व्यवहार प्रशिक्षण सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

सिंह ने बताया कि ट्रेनिंग स्कूल की कार्यकारिणी समिति की बैठक में ट्रेनिंग, रिफ्रेशर कोर्स व बिहेवियर ट्रेनिंग और हॉस्टल फीस बढाने का प्रस्ताव आया, जिसे कोरोना काल की परिस्थितियों को देखते हुए प्रस्ताव को एक वर्ष के लिये स्थगित कर दिया गया। इसके अलावा रोडवेज के चालक-परिचालकों के ट्रेनिंग प्रोग्राम बनाने के निर्देश भी दिए गए तथा ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के राजस्व अर्जन के लिये विभिन्न संस्थाओं एवं परिवहन विभाग से समन्वय कर ट्रेनिंग रिफ्रेशर कोर्स इत्यादि आयोजित करने के लिए भी निर्देशित किया गया।

सिंह द्वारा कार्यकारी समिति की बैठक में ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षणार्थि को दिखाएं जाने के लिए बनाई गई तीन लघु फिल्म डीजल बचत, बस का रखरखाव एवं सड़क सुरक्षा एवं बस संचालन में परिचालक की भूमिका का वीडियो जारी किया गया। इन लघु फिल्मों का उपयोग चालक-परिचालक ट्रेनिंग एवं रिफ्रेशर कॉर्सेज में किया जाएगा।

Related posts

विजयादशमी (Vijayadashmi) पर आरएसएस (RSS) के पारम्परिक पथ संचलन (Path Sanchalan) को अनुमति नहीं देना राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Congress Govt) का पूर्वाग्रहः डॉ. अरुण चतुर्वेदी

admin

श्मशान में अवैध वसूली करने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाईः राजस्थान के परिवहन मंत्री खाचरियावास की चेतावनी

admin

फेसबुक पर दोस्ती (friendship on Facebook) कर अश्लील वीडियो चैट (obscene video chats) की रिकॉर्डिंग के नाम पर ब्लैकमेल की शिकायत पर पुलिस ने 5 को धरा (arrested)

admin