जयपुर

उद्योग-व्यापार प्रकोष्ठ (Industry-trade cell) ने साइकिल (Bicycle) चलाकर किया महंगाई का विरोध

कांग्रेस उद्योग-व्यापार प्रकोष्ठ (industry-trade cell) के निवर्तमान अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल के नेतृत्व में बेतहाशा बढ़ते पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों के खिलाफ रोड नंबर 1 स्थित ताम्बी पेट्रोल पंप पर साइकिल (bicycle) चला कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान यहां हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर अग्रवाल ने कहा कि केंद्र ने सत्ता के मद में देश की जनता को गहरे संकट में डाल दिया है। मध्यम वर्ग की इस महंगाई से कमर टूट गई है। हस्ताक्षर अभियान में राजस्थान के सभी जिलों के उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिला अध्यक्षों के द्वारा अपने-अपने जिलों के मुख्यालयों पर सीताराम अग्रवाल के मार्गदर्शन में विरोध प्रदर्शन किया गया।

Related posts

राजस्थान में यहां हुई तेज बारिश, बांध पर चली चादर, 5 जिलों में अतिभारी बरसात की चेतावनी

Clearnews

बेरोजगारों (unemployed) को नौकरी का झांसा, पकड़ाया (gave) फर्जी (fake) नियुक्ति पत्र (appointment letter), 1 करोड़ से अधिक ठगे (cheated)

admin

संसदीय लोकतंत्र (parliamentary democracy) को मजबूत (strengthening) बनाने में सहायक होगा बालसत्र (Children session)- डॉ सीपी जोशी

admin