जयपुर

अस्पताल (Hospital)में भर्ती ब्लैक फंगस (black fungus) पीड़ित महिला के परिजनों को इंजेक्शन की 6 वॉयल देने का झांसा देकर 40 हजार रुपए की ठगी

जयपुर। एक शातिर जालसाज ने अस्पताल (hospital) में भर्ती ब्लैक फंगस (black fungus) से पीड़ित महिला को इंजेक्शन की 6 वॉयल देने का झांसा देकर युवती से 40 हजार रुपए ठग लिए। तीन दिन तक भी युवती की मां को इंजेक्शन नहीं मिले तो मौत हो गई।

इस संबंध में सेक्टर दो निवासी सुरभि भार्गव (26) ने मालवीय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी मां कविता भार्गव को कोरोना होने पर महावीर कैंसर अस्पताल के आईसीयू वार्ड़ में भर्ती कराया था। इस दौरान उन्हें ब्लैक फंगस की बीमारी हो गई थी। हालत ज्यादा खऱाब होने पर 31 मई को डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की 6 वॉयल लगातार 5 दिनों तक लगाने की बात कही और कहा कि यह इंजेक्शन सीएमएचओ ऑफिस से मिलेंगे। इस पर युवती ने मंगवाने के लिए कहा तो अस्पताल की ओर से सीएमएचओ को इंजेक्शन दिलाने के लिए ई-मेल कर दिया गया।

1 जून की रात करीब आठ बजे सुरभि के पास अमित वर्मा नाम के युवक का फोन आया, जिसने खुद को सीएमएचओ ऑफिस में कर्मचारी बताकर 6 वॉयल के प्रति इंजेक्शन 12 हजार रुपए के हिसाब से 72 हजार रुपए और 400 रुपए डिलीवरी चार्ज मांगे। मां की गंभीर स्थिति को देखते हुए सुरभि ने इंजेक्शन देने की बात कहीं। अमित वर्मा ने इंजेक्शन देने के लिए आधे रुपए पहले मांगे।

सुरभि ने उसके बैंक खाते में फोन-पे के जरिए 20-20 हजार रुपए डाल दिए। अगले दिन भी इंजेक्शन नहीं मिलने पर सुरभि ने अमित को फोन किया तो उसने कहा कि जब तक पूरे रुपए नहीं मिलेंगे, डिलीवरी नहीं होगी। अगर तुरंत भुगतान नहीं किया तो ये वॉयल किसी अन्य मरीज को दे दी जाएगी। उसने धमकी देकर कहा कि तुम्हारी मां की जो भी हालत हो, इसके बाद फोन बंद कर दिया। उधर 4 जून को सुरभि की मां की ब्लैक फंगस से मौत हो गई।

Related posts

जयपुरः दिलजीत दोसांझ के शो से पहले ईडी की धरपकड़, फर्जी टिकटों को बेचकर की जा रही थी ठगी

Clearnews

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की मौत की खबर..!

Clearnews

अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर दातरी के निकट गैस सिलेंडरों (Domestic Gas Cylinders) से भरे ट्रेलर में लगी आग (Fire)

admin