अजमेर (Ajmer) के आदर्श नगर थाना स्थित माखुपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लास्टिक के पाइप बनाने वाली सुरक्षा फ्लेक्सो पैक प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में रविवार सुबह अचानक आग (fire) लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण विकराल रूप ले लिया, जिससे आसपास की फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
भीषण आग के चलते फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया, लेकिन छुट्टी के चलते जनहानि होने से बच गई। प्लास्टिक के जलने से इतना धूंआ फैला की दसियों किलोमीटर दूर से वह साफ दिखाई दे रहा था। फैक्ट्री कर्मचारियों ने पुलिस और अग्निशन विभाग को आग लगने की जानकारी दी, जिस पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया।
फायर अधिकारी गौरव तंवर ने बताया कि फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली, जिस पर तुरंत मौके पर चार दमकल की गाड़ियों को रवाना कर दिया गया था। 8 से 10 चक्कर लगाने के बाद आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया जा सका। चूंकि फैक्ट्री में प्लास्टिक के पाइप बनाने का काम होता था। इससे आग ने विकराल रूप ले लिया। आग किन कारणों से लगी फिलहाल इसका पता नहीं लग सका है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।