जयपुरताज़ा समाचार

पॉर्न फिल्में (Porn Films) बनाने के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा (Crime Branch) ने किया गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा (Crime Branch)  ने बॉलीबुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और प्रसिद्ध बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पॉर्न फिल्में (Porn Films) यानी अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा 11 अन्य लगों इसी तरह की फिल्में बनाने से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया है। आज, 20 जुलाई को कुंद्रा और उनके सहयोगी रेयान थारप को कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनो को 23 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया। राज कुंद्रा को भायखला जेल ले जाया गया है।

पर्याप्त सबूत हैंः मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुंद्रा सोमवार, 19 जुलाई को पुलिस की क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश हुए, जहां उन्हें  ‘अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप्स के माध्यम से प्रकाशित करने’ से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। इससे बाद मंगलवार को सुबह ही राज कुंद्रा को जेजे अस्पताल में चिकित्सा परीक्षण के लिए लाया गया था। इसके बाद उन्हें मुंबई पुलिस आयुक्त के कार्यालय ले जाया गया। मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने बताया, ‘ कुंद्रा मुख्य साजिशकर्ता प्रतीत होता है। हमारे पास इस संबंध में पर्याप्त सबूत हैं।’

कुछ अन्य व्यापारियों को भी ठगा, मामले दर्ज

उल्लेखनीय है कि फरवरी 2021 में क्राइम ब्रांच मुंबई में अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें कुछ ऐप के जरिए प्रकाशित करने का मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा कुछ समय पहले राज कुंद्रा ने बेस्ट डील टीवी नाम से एक कंपनी खोली जिसमें अक्षय कुमार सोनाक्षी सिन्हा शिल्पा शेट्टी और खुद को मालिक बताया इससे व्यापारियों को अपने साथ जोड़ कर व्यापारियों से माल खरीदा और कुछ समय बाद कंपनी बंद करके भाग गया और आज भी बहुत से व्यापारियों ने राज कुंद्रा और उनकी कंपनी पर मामले दर्ज करवा रखे हैं।

जब से राज कुंद्रा की पोर्नोग्राफी कंटेट तैयार करने के मामले में गिरफ्तारी हुई है, तब से उनके पुराने ट्वीट्स एक बार फिर से वायरल हो रहे हैं। उन्होंने अपने पुराने ट्वीट्स में वयस्क फिल्मों और जिस्मफरोशी को लेकर चर्चा शुरू कर दी थी। कुंद्रा ने वर्ष 2021 में अपने आधिकारिट ट्विटर अकाउंट के माध्यम से सवाल उठाये थे कि कैमरे के सामने वयस्क फिल्म बनाने के लिए किसी को भुगतान करना कानूनी क्यों है और जिस्मफरोशी वयस्क फिल्म से कैसे अलग है। राज कुंद्रा ने यह सवाल साल 2012 में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए किया था। इसी तरह उन्होंने भारतीय अभिनेताओं और राजनेताओं को लेकर भी ट्विटर में टिप्पणी करते हुए लिखा, भारत के अभिनेता क्रिकेट खेल रहे हैं,  क्रिकेटर राजनीति कर रहे हैं, राजनेता वयस्क फिल्मों को देख रहे हैं और वयस्क फिल्मों के स्टार अभिनेता बन रहे हैं….!

त्वरित टिप्पणी

क्या राजकुंद्रा की पोर्नोग्राफी मामले में संलिप्तता की जानकारी उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को नहीं होगी..? इस प्रश्न को लेकर हमें एक सटीक टिप्पणी हास्य उपन्यास बैंक ऑफ पोलम्पुर के रचयिता और हर विषय पर अपनी बेबाक राय रखने वाले वेद माथुर से प्राप्त हुई है। इस टिप्पणी को हम खबर के साथ ही प्रकाशित कर रहे हैं।

दौलत की हवस..

बात उन दिनों की है , जब मैं पंजाब नेशनल बैंक में महाप्रबंधक था । एक दिन मुझसे मिलने एक सज्जन आए। वे अपने बारे में बड़ी-बड़ी बातें बता रहे थे। उनसे बातचीत करते हुए मैंने चुपचाप गूगल पर उनका नाम डाला तो  ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के समाचार से पता लगा कि ये महोदय कभी किसी के साथ बलात्कार भी कर चुके हैं।  मेरा मन उनके प्रति घृणा से भर गया। कल जब मैं शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मॉडल्स की अश्लील पोर्न फिल्मों के निर्माण और बिक्री के संबंध में  गिरफ्तारी का समाचार पढ़ रहा था तो सोच रहा था कि शिल्प शेट्टी के बच्चे ( राज कुंद्रा के ही होंगे) और भावी पीढ़ियां जब इनका नाम गूगल पर डालेंगी और उनके कारनामे देखेगी, तो वे क्या सोचेंगे ?

राज कुंद्रा का नाम पहले भी सट्टेबाजी, मैच फिक्सिंग और मनी लॉन्ड्रिंग में आ चुका है लेकिन यह बड़े खिलाड़ीकहीं ना कहीं से बच निकलते हैं! शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के पास इतना धन तो है ही कि एक परिवार ही नहीं, हजार परिवार सुख और समृद्धि से पूरा जीवन व्यतीत कर सकते हैं लेकिन इन दोनों की हवस का कोई अंत नहीं है। नतीजा यह है कि बेशर्म राज कुंद्रा को कल रात हवालात में गुजारनी पड़ी। प्रसंगवश, मैं इस बात को मान ही नहीं सकता कि शिल्पा शेट्टी को उनके पति के अवैध कारोबार की जानकारी नहीं होगी। शिल्पा की भी हवस राज कुंद्रा से कम नहीं, ज्यादा ही होगी। वे योग और भोग दोनों करती हैं।

चलते-चलते : मेरा एक सवाल शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से कि जब आप सारा धन इसलिए कमा रहे हो कि इस धन से उत्पन्न वैभव से आराम और सम्मान मिलेगा लेकिन यहां तो उल्टा हो गया! जेल में ना आराम मिलना है और ना सम्मान। फिर यह सब क्यों करते हो ?


Related posts

राजस्व मंत्री (Revenue Minister) हरीश चौधरी बोले, गहलोत के पास 100 से ज्यादा विधायकों (MLA) का समर्थन, नहीं होगा नेतृत्व परिवर्तन

admin

जयपुर में ‘मित्र’ मैक्रों के साथ पीएम मोदी ने किया रोड शो, डिजिटल पेमेंट कर भेंट की राम मंदिर की प्रतिकृति

Clearnews

मोदी सरकार (Modi government) की एमएनपी (NMP) राष्ट्रीय सुरक्षा (national security) को खतरा, भाजपा तो हवामहल और आगरा किला भी बेच सकती है

admin