जयपुर

बलाई समाज विकास परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान के मुख्य सचिव (Chief Secretary) निरंजन आर्य से मुलाकात कर समाज पर हो रहे अत्याचारों से अवगत कराया

अखिल भारतीय बलाई समाज विकास परिषद के प्रमुख सदस्य इन दिनों राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। अपने इस दौरे में उन्होंने गुरुवार, 22 जुलाई को राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मुलाकात की और राजस्थान में समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचारों की घटनाओं से अवगत कराया।

समाज के प्रमुख कार्यकर्ता एडवोकेट  बंशीलाल बुनकर ने बताया कि अखिल भारतीय बलाई समाज विकास परिषद के जिस दल ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मुलाकात की, उनमें परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण नरवारा, राष्ट्रीय महासचिव सुवालाल मेघवाल, राष्ट्रीय सचिव डीआर राठौर, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश ढेनवाल, पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रोहित मरोडिया  आदि शामिल थे।

बुनकर ने बताया कि मुख्य सचिव आर्य ने बहुत ही ध्यान से समाज की समस्याओं को सुना और इस राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि समाज के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा। इस संबंध में राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों को कार्यवाही के लिए आवश्यक सर्कुलर जारी किया जाएगा और प्रशासन इन प्रकरणों को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करवाएगा।

Related posts

स्कूलों में पढ़ाया जाएगा कोरोना

admin

नवगठित 23 नगरीय निकायों में होगा सड़कों का सुदृढ़ीकरण

admin

राजधानी जयपुर के 4 प्रमुख राजमार्गों पर सेटेलाइट हाॅस्पिटल और बस स्टेण्ड बनाए जाएंगे

admin