जयपुरताज़ा समाचार

टोक्यो ओलंपिकः मीराबाई चानू ने भारत्तोलन (Weight lifting) में जीता रजत पदक (Silver Medal), पदल तालिका में भारत दूसरे स्थान पर

पांच साल पहले रियो ओलंपिक में खाली हाथ लौटने के दुख और निराशा के बाद निरंतर अभ्यास का प्रतिफल आज, शनिवार 24 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक की भारोत्तोलन (Weight lifting) स्पर्धा में रजत पदक (Silver Medal) के रूप में मिला। मणिपुर की रहने वाली मीराबाई चानू ने भारत का 21 वर्ष का इंतजार खत्म करते हुए 49 किलो वर्ग में रजत पदक जीतकर भारत को पदक तालिका में दूसरे स्थान पर ला खड़ा किया।

भुला दिया रियो ओलंपिक का निराशाजनक प्रदर्शन

रजत पदक मिलने और देश के लिए टोक्यो ओलंपिक में पहला पदक हासिल करने पर चानू को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सहित विभिन्न नेताओं की ओर से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं। मणिपुर की 26 साल की वेटलिफ्टर ने कुल 202 किलो (87 + 115 किलो) से कर्णम मल्लेश्वरी द्वारा वर्ष 2000 के सिडनी ओलंपिक में जीते गये कांस्य पदक की अपेक्षा न केवल प्रदर्शन को सुधारा बल्कि 2016 में रियो ओलंपिक के अपने खराब प्रदर्शन को भी भुला दिया।

मैं  सिर्फ मणिपुर नहीं पूरे देश की हूं

सिर पर लाल रिबन बांधे मीराबाई चानू ने उठाया रजत पदक ( बायें से पहली)

रजत पदक हासिल करने के बाद चानू ने कहा, ‘मैं बेहद खुश हूं, मैं बीते पांच साल से इसका सपना देख रही थी। इस समय मुझे खुद पर गर्व महसूस हो रहा है। मैंने स्वर्ण पदक की कोशिश की लेकिन रजत पदक भी मेरे लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है।’मणिपुरी होने के नाते इसके क्या मायने हैं, इस प्रश्न पर उन्होंने कहा, ‘मैं इन खेलों में भारत के लिये पहला पदक जीतकर बहुत खुश हूं। मैं सिर्फ मणिपुर की नहीं हूं, मैं पूरे देश की हूं।’

चीन की होऊ जिहुई ने जीता स्वर्ण

उल्लेखनीय है कि वेटलिफ्टिंग के इस वर्ग में चीन की होऊ जिहुई ने 210 किलो (94 +116 किलो) वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। इंडोनेशिया की ऐसाह विंडी कांटिका ने 194 किलो (84 +110 किलो) वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। स्नैच को चानू की कमजोरी माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने पहले ही स्नैच प्रयास में 84 किलो वजन उठाने में सफलता पाई।

राजस्थान के राज्यपाल ने दी बधाई

राजस्थान के राज्यपाल ने भी कलराज मिश्र ने टोक्यो ओलम्पिक खेलों में 49 किलोग्राम वर्ग की महिला वेट लिफ्टिंग स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर  मीरा बाई चानू को बधाई दी है। मिश्र ने कहा है कि मीरा बाई चानू ने पहले ही दिन पदक जीत कर अपने खेल से देश का मान बढ़ाया है। पूरे  देश को उन पर गर्व है। इसी प्रकार भाजपा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने भी मीराबाई चानू को बधाई दी है और कहा है कि उनका पदक जीतना देश के अन्य खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएगा। 


Related posts

अब से रील में खाकी नहीं चलेगी, अनुशासन में रहना जरूरी.. राजस्थान पुलिस कर सकती है खुद पर ही कार्रवाई..!

Clearnews

मादक पदार्थों के अवैध उत्पादन, भंडारण एवं परिवहन पर हो प्रभावी कार्रवाईः डॉ जितेंद्र सोनी, जयपुर कलेक्टर

Clearnews

Rajasthan: बिना परीक्षा सफाई कर्मचारियों के तौर पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 23820 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन

Clearnews