जयपुर

घूसखोर प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी (pollution control officer) के ठिकनों से करोड़ों की परिसंपत्तियों (assets) के दस्तावेज मिले, 40 लाख की नकदी (cash) भी बरामद

एसीबी (ACB) भरतपुर इकाई के औचक निरीक्षण (surprise inspection) में 1 लाख 60 हजार रुपए की नकदी के साथ हत्थे चढ़े क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी (pollution control officer) हंसराम कसाना के ठिकानों से एसीबी ने करोड़ो रुपए की परिसंपत्तियों (assets) के दस्तावेज बरामद किए है। एसीबी को उसके एक ठिकाने से 40 लाख रुपए की नकदी (cash) भी मिली है।

एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि कसाना द्वारा रिश्वतखोरी कर आय से अधिक संपत्तियां अर्जित की जा रही है और 29 जुलाई को बड़ी राशि का लेनदेन हो सकता है। सूचना पर भरतपुर के इकाई के उप अधीक्षक परमेश्वर लाल और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए हंसराम कसाना को 1 लाख 60 हजार रुपए की राशि के साथ पकड़ा था।

सोनी ने बताया कि जयपुर इकाई की ओर से शुक्रवार को कसाना के जयपुर में टोंक रोड साउथ एक्स स्थित विला नम्बर 36 की तलाशी ली। तलाशी में एसीबी को 40 लाख की नकदी, 6 करोड़ रुपए से अधिक लेनदेन के दस्तावेज, कई प्लाट, विला व अन्य संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए, जिनकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एनएम ने बताया कि आरोपी के अभी तक के सभी ज्ञात ठिकानों की तलाशी जारी है। प्राप्त दस्तावेजों और चल-अचल संपत्तियों की कीमत का आकलन किया जा रहा है।

Related posts

हज यात्रियों का इस्तकबाल कर किया मुकद्दस सफर के लिए विदा, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

Clearnews

ओएनजीसी बीकानेर तेल व गैस की खोज व खनन करेगी

admin

राजस्थान (Rajasthan) वाणिज्य कर विभाग (commercial taxes department) का होगा पुनर्गठन, मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

admin