जयपुर

आमागढ़ (Aamagarh) पर झंडा (flag) फहराने जाएंगे सांसद (Member of parliament) किरोड़ीलाल, पुलिस सतर्क, निकाला फ्लैगमार्च (flag march)

आमागढ़ (Aamagarh) फोर्ट पर भगवा झंडा फाड़ने के मामले में रविवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद (member of parliament) किरोड़ीलाल मीणा फोर्ट से फिर झंडा (flag) फहराने जाएंगे। इस मामले में लगातार बढ़ रही राजनीति को देखकर पुलिस को संभावना है कि विवाद बढ़ सकता है, क्योंकि एक ओर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार को आमागढ़ पर फिर से ध्वजा फहराने का आह्वान कर रखा है, तो दूसरी ओर यहां भगवा ध्वजा उतरवाने वाले विधायक रामकेश मीणा भी रविवार को रैली निकालने का आह्वान कर चुके है।

पुहिस को अंदेशा है कि दोनों ही नेताओं के आह्वान पर सोश्यल मीडिया पर एकत्रित होने के लिए पोस्टें डाली जा रही है, जिससे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जयपुर में एकजुट हो सकते हैं और इनमें कहीं भी टकराव की स्थिति बन सकती है। ऐसे में पुलिस ने पहले ही सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है, ताकि किसी भी प्रकार के टकराव को टाला जा सके। बताया जा रहा है कि कुछ पुलिस अधिकारियों ने किरोड़ीलाल मीणा से चर्चा कर फोर्ट जाने का कार्यक्रम रद्द करने की गुजारिश की है, लेकिन बताया जा रहा है कि मीणा ने अपने कार्यक्रमको रद्द करने से मना कर दिया है।

आमागढ़ क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं

राजधानी जयपुर के गलता गेट स्थित आमागढ़ मामले में बढ़ते विवाद को देखते हुए अब जयपुर पुलिस सख्त हो गई है और आमजन से अपील की है कि आमागढ़ क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति की प्रवेश की अनुमति नहीं है। सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने विस्तृत व्यवस्था की है।

उधर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश ने आमजन से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति आमागढ़ क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास नहीं करे। आमागढ़ मामले में जो भी विवाद का विषय है उसका साक्ष्यों एवं तथ्यों के आधार पर परीक्षण किया जा रहा है। पूरे क्षेत्र पर वन विभाग का मालिकाना हक है, सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने विस्तृत व्यवस्था की है। पूरे क्षेत्र में वज्र, अग्नि वर्षा, क्यूआरटी और एसटीएफ वहां तैनात रहेंगी। ड्रोन कैमरों से भी पूरे क्षेत्र में निगरानी रखी जाएगी। कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में लेगा, अराजकता फैलाएगा और आपसी सदभाव बिगाडऩे का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

प्रकरण में बढ़ते विवाद को देखते हुए शनिवार को पुलिस उपायुक्त उत्तर परिस देशमुख के नेतृत्व में फ्लैग मार्च (flag march) निकाला। देशमुख ने कहा कि इस फ्लैग मार्च के माध्यम से यह अपील की गई है कि सभी लोग शांति एवं व्यवस्था बनाए रखें। इसके लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों से जनसंपर्क कर समझाइश भी की है। आमागढ़ वन क्षेत्र में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। पुलिस ने इसके लिए चाक चौबंद व्यवस्था की हैं।

यह फ्लैग मार्च सूरजपोल अनाज मंडी से शुरू होकर गलता गेट तिराहा, ईदगाह कट, ऋ षि गालव नगर, गणेशपुरी कट, गलता गेट तिराहा, गोवर्धन पुरी, ऑटोमोबाइल नगर, नागतलाई कली का भट्टा, आर ए सी कट, आमागढ़ चौराहा, वेदपुरी, ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा, नायकों का टीबा, विद्याधर का बाग, सिसोदिया गार्डन, घाट के बालाजी होते हुए गलता धाम से वापस सूरजपोल अनाज मंडी पहुंचा।

Related posts

रीट पेपर लीक पेपर प्रकरण पर राजनीति ना होः गहलोत

admin

नाहरगढ़ फोर्ट (Nahargarh Fort) पर एक्शन में वन विभाग (forest Department), सूर्यास्त (sunset) से पहले पर्यटकों को बाहर निकाला, शाम के समय फोर्ट पर जाने वाले वाहनों को कनक घाटी से वापस किया

admin

ढाई घंटे झमाझम बारिश, जयपुर में बाढ़ जैसे हालात

admin