जयपुर

चरवाहे की गला रेतकर हत्या (killing), लूट (robbery) की नियत से बदमाशों ने मारा चाकू (knife)

जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर अज्ञात बदमाश एक चरवाहे पर चाकू (knife) से हमला कर कानों में पहनी हुई सोने की मुर्कियां लूट (robbery) कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस को हत्यारे का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच पडताल की जा रही है।

हरमाड़ा थानाधिकारी चैनाराम बेड़ा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त 55 वर्षीय मालीराम गुर्जर निवासी जयरामपुरा, हरमाडा के रुप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक मालीराम सोमवार को बकरियों को चराने के लिए दादर धाम के जंगलों में गया था। जहां अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से अकेला पाकर चाकू से हमला कर कानों की मुर्कियां तोड़कर फरार हो गए।

घायल मालीराम किसी तरह गिरते-पड़ते सड़क तक पहुंचा। घायल को देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस इस वारदात में आसपास के किसी व्यक्ति का हाथ होने का आशंका जता रही है। संभवतया हत्यारा मृतक मालीराम का जानकार भी हो सकता है, जिसने पहले उसे बातों में लगाकर सोने की मुर्कियां लूटने के लिए धारदार हथियार से मार डाला।

Related posts

ग्राम पंचायत (Village Panchayat) स्तर तक की जरूरतों को देखते हुए युवाओं (youth) को मिले स्किल डवलपमेंट (skill development) ट्रेनिंग-गहलोत

admin

राजे ने राजस्थान में कांग्रेस सरकारों द्वारा बनाई गई योजनाओं को रोकने और बंद करने का काम किया : गहलोत

admin

कोरोना (Corona) का बहाना कर प्राचीन मंदिर (ancient temple) समूहों का मूल स्वरूप बिगाड़ने के मामले में पुरातत्व विभाग (archeology department) नहीं पेश कर रहा उच्च न्यायालय (high court) में जवाब

admin