जेडीए ने की एक इमारत सील, चार अन्य को दिया नोटिस
विधानसभा के आस-पास बनी कॉलोनियों में संचालित व्यावसायिक गतिविधियों को विधानसभा की सुरक्षा के लिए खतरा बताया जा रहा है। इसलिए अब जेडीए विधानसभा और विधायक नगर के आस-पास इन गतिविधियों पर अंकुश लगाने में जुृट गया है।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जेडीए की प्रवर्तन शाखा और जोन-3 की ओर से मंगलवार को विधानसभा के पास स्थित भूखंडों की जांच की गई। यहां व्यावसायिक परिसरों में बड़े स्तर पर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिली थी। जांच में भूखंड संख्या सी-121 में बेसमेंट व तीन मंजिलों में गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट, लाइब्रेरी समेत अन्य व्यावसायिक गतिविधियां संचालित हो रही थी।
ऐसे में जेडीए की ओर से इस भवन को सील कर दिया गया। यहां चार अन्य इमारतों को भी तीन दिन में व्यावसायिक गतिविधियां बंद करने का नोटिस दिया गया है, क्योंकि यह विधानसभा की सुरक्षा को प्रभावित कर रहे थे।
इसी प्रकार विधायक नगर पश्चिम से लगते हुए पीछे के क्षेत्र में स्थित 2 छोटे आवासीय भूखंडों पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन निर्माणाधीन निर्माणों के संबंध में नोटिस जारी कर निर्माण उपकरणों की जब्तियां की गयी। जेडीए द्वारा 5 भवनों के संबंध में अनुमोदित नक्शों के मुताबिक ही निर्माण किए जाने की चेतावनी दी है। विधानसभा व विधायक नगर से लगते हुए क्षेत्र में अवैध निर्माण व अवैध व्यावसायिक गतिविधियों के प्रति सख्त कार्रवाई की जाएगी।