जयपुर

जयपुर में निर्माणाधीन (Under construction) इमारत की दीवार (building wall) गिरी, 3 मजदूरों की मौत, 4 गंभीर घायल

राजधानी जयपुर के सांगानेर सदर थाना इलाके में निर्माणाधीन (Under construction) इमारत की दीवार (building wall) गिरने से आधा दर्जन से अधिक लोग दीवार के नीचे दब गए। जिनमें से तीन लोगों मौत हो गई और वहीं चार लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची। मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाल कर सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सांगानेर सदर थानाधिकारी हरीपाल सिंह ने बताया कि थाना इलाके में स्थित वाटिका में ग्वार ब्राह्मण गांव में गिरीश नाम के एक व्यक्ति के मकान का निर्माण चल रहा था। दोपहर के समय मजदूर दीवार की चुनाई का कार्य कर रहे थे। दीवार ताजा होने के कारण अचानक भरभरा कर गिर गई। जिसमें वहां काम कर रहे मजदूर दब गए।

मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। जहां सिविल डिफेंस की टीम और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दीवार के नीचे दबे हुए लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई और वहीं चार गंभीर हालत में है। हादसे के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है

Related posts

पेंशन निरंतर मिलती रहे इसके लिए अपने ये प्रमाण पत्र बैंक में अवश्य जमा करें, आखिरी तारीख की प्रतीक्षा ना करें..

Clearnews

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal/NGT) के आदेशों (orders) के बावजूद रीको RIICO की नाहरगढ़ अभ्यारण्य क्षेत्र (Nahargarh Sanctuary area) में वाणिज्यिक प्लाट (commercial plot) बनाने की तैयारी

admin

मैं और मेरा की भावना से ऊपर उठकर जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरें जनप्रतिनिधि: राष्ट्रपति

Clearnews