जयपुर

जयपुर-सवाई माधोपुर(Jaipur-S.Madhopur) के मध्य पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन (First Electric Train) का संचालन

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के सवाई माधोपुर से जयपुर तक के रेल मार्ग पर बिजली के इंजन से संचालित प्रथम ट्रेन संख्या 02939 पुणे जयपुर सुपरफास्ट सोमवार 16 अगस्त 2021 को जयपुर पहुंची। डब्लू ए पी 7 , 39017 इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित पुणे सुपरफास्ट सोमवार को दोपहर 12.30 बजे सवाईमाधोपुर से रवाना होकर दोपहर 14.25 को जयपुर पहुंची। इस तरह (Jaipur-S.Madhopur) सोमवार से पहली इलेक्ट्रिक रेलगाड़ी (First Electric Train) की शुरुआत हो गई है।

इस यात्रा के दौरान ट्रेन ने 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति को प्राप्त किया। अगले एक सप्ताह में दिनांक 22/08/2021 तक जयपुर सवाईमाधोपुर रेल मार्ग से संचालित कुल 20 ट्रेनों को इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा संचालित किया जायेगा।

Related posts

सलमान खान के वकील ह्स्तीमल सारस्वत को लॅारेंस गैंग के नाम पर धमकी

admin

जल जीवन मिशन के तहत जलदाय विभाग हर वर्ष सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (Best Performance) पर 2 सम्भागीय आयुक्त (Divisional Commissioner), 3 अतिरिक्त मुख्य अभियंता, 5 जिला कलक्टर और 5 अधीक्षण अभियंताओं को सम्मानित करेगा

admin

जयपुर में औषधि नियंत्रक दल की कार्रवाई, 11 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस (license) 5 से 15 दिनों के लिए निलंबित

admin